मुंबई: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर मतभेद की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स यह दावा करने लगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपने मां के घर रह रही हैं। उन्होंने अपना ससुराल छोड़ दिया है। लेकिन पिता की जयंती के मौके पर जब ऐश्वर्या राय अपने मां के घर पहुंची, तो मां के घर पहुंचने की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर चल रहा ये दावा कि वह अपने मां के ही घर रह रही हैं पूरी तरह से गलत साबित होता हुआ नजर आया है। मतलब ससुराल में उनके ना रहने का दावा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। ऐश्वर्या राय ने पिता की जयंती पर तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें वह अपने पिता की तस्वीर के सामने नतमस्तक होते हुए नजर आई हैं।
ऐश्वर्या राय ने पिता के बर्थ एनिवर्सरी पर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आराध्या अपने नाना को नमन करते हुए नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या राय अपने पिता को बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर याद कर रही हैं। तीसरी तस्वीर में आराध्या और ऐश्वर्या दोनों एक साथ दिख रहे हैं जबकि पीछे तस्वीर में उनके पिता हैं। चौथी तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी मां और आराध्या अपनी नानी के साथ नजर आ रही हैं। पांचवी तस्वीर में ऐश्वर्या ने नाना और नातिन का प्यार दिखाया है। अन्य तस्वीर में लिखा हुआ है कि आराध्या अभी भी ऑफीशियली टीनएजर ही हैं। बाकी की तस्वीर में आराध्या ऐश्वर्या नजर आ रही हैं। आखिरी तस्वीर में आराध्या ऐश्वर्या पार्टी के मूड में दिख रही हैं।
ये भी पढ़ें- पिता को श्रद्धांजलि देने IFFI 2024 में शामिल हुए नागार्जुन…
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या द्वारा पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर ढेर सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐश्वर्या और आराध्या के बीच के प्यार की सराहना की है और ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए यूजर्स नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने तलाक को लेकर चल रही खबरों के बारे में सच्चाई भी जानने की अपनी इच्छा जताई है। वहीं कुछ यूजर का यह भी कहना है कि ऐश्वर्या अपने मां के यहां नहीं रह रही हैं इस तस्वीर से यह साबित होता है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी तलाक को लेकर चल रही खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। हालांकि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तरफ से इस पर कोई भी प्रकार का औपचारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन ऐश्वर्या और अभिषेक के फैंस सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों के बाद मामले की हकीकत को जानने के लिए बेताब हैं।