ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते दिनों मतभेद को लेकर और तलाक को लेकर चल रही खबरों के लिए सुर्खियों में बने हुए थे, हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि दोनों के बीच मतभेद नहीं है और दोनों डिवोर्स नहीं ले रहे हैं। लेकिन उस मामले पर अभिषेक बच्चन या फिर ऐश्वर्या राय की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान नहीं दिया गया था। कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने बिना बोले ही उस मामले पर तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने सिंदूर के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। इतना ही नहीं कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना होने से पहले ऐश्वर्या राय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिषेक बच्चन के लिए खास संदेश दिया था।
करीब 4 हफ्ते पहले ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। उस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने हार्ट की इमोजी बनाई है। तस्वीर में अभिषेक बच्चन और आराध्या ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रहे हैं, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि तलाक को लेकर चल रही खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने भले ही चुप्पी साथ रखी हो, लेकिन यहां उन्होंने बिना कुछ कहे ही यह जता दिया है कि अभिषेक और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और तलाक वाली खबर अफवाह से ज्यादा और कुछ नहीं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पर कहर बन कर बरसा सिंदूर, कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखा इसका जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय 20 सालों से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। इस बार भी उनका लुक खूब वायरल हुआ, लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि उन्होंने इस बार अपनी मांग में सिंदूर सजा कर एक संदेश दिया। यह संदेश खासतौर पर तलाक की अफवाह फैलाने वाले उन लोगों के लिए था जो यह दावा कर रहे थे कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच मतभेद है। उनके लिए यह साफ मैसेज था कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल से ऐश्वर्या राय का सिंदूर वाला लुक बिना कुछ बोले ही ऐश्वर्या राय का ट्रोलर्स को करारा जवाब माना जा रहा है। ऐश्वर्या राय कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची हैं तो वहीं अभिषेक बच्चन अपनी मां और परिवार के साथ मुंबई में मौजूद हैं।