मुंबई: एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को 17 साल हो गए हैं। कपल ने हाल ही में शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में कपल के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी दिखाई दे रही हैं।
फोटो में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं अराध्या पीच कलर की फ्लोरल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लाल कलर की हॉर्ट इमोजी शेयर किया। इस फोटो पर फैंस तेजी से कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी आप दोनों को। आपने एक ऐसे रत्न को जन्म दिया है, जो भविष्य में उसके नक्शेकदम पर चलेगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह हमेशा दिल तोड़ने वाला होता है जब लोग आपके तलाक के बारे में बात करते हैं। हमेशा साथ रहो। अन्य एक यूजर ने लिखा कि आराध्या हेयर स्टाइल चेंज होने के बाद क्यूट लग रही हैं।
अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को गुरु के प्रीमियर के दौरान न्यूयॉर्क में शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। 20 अप्रैल 2007 में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी हुई थी, जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्तों ने शिरकत की थी। वहीं साल 2011 में उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ और अब वह 14 साल की हो गई हैं, जिनका हाल ही में स्कूल का एक परफॉर्मेंस काफी वायरल हुआ था।