राहुल रॉय से कुमार गौरव तक के साथ सियार को लेकर हो रही है यहां पांडे की तुलना
Ahaan Panday In Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया और यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। डेब्यू फिल्म में ही अहान पांडे की एक्टिंग को पसंद किया गया और उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बताया जा रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि एक नए सुपरस्टार का जन्म हुआ है, लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह मानना है कि पहली हिट देने के बाद कई लोगों का करियर फ्लॉप हो चुका है। इस लिस्ट में कई कलाकारों का नाम शामिल है।
बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने पहली फिल्म हिट दी लेकिन उनका करियर ही फ्लॉप हो गया। इस लिस्ट में राहुल रॉय, कुमार गौरव और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकारों का नाम शामिल है, जिनकी पहली फिल्म ने धमाल मचाया था, लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर वह मुकाम हासिल नहीं कर पाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कंफर्म नामों की लिस्ट! गौरव खन्ना से सिवेत तोमर तक का है नाम
1990 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी में राहुल रॉय नजर आए थे। वह उनकी डेब्यू फिल्म थी और वह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी, लेकिन राहुल रॉय का करियर बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुआ। इस फिल्म में उनके साथ अनु अग्रवाल नाम की एक्ट्रेस भी नजर आई थी। बॉलीवुड में उनका करियर भी उड़ान नहीं भर पाया।
साल 1981 में कुमार गौरव और विजेता पंडित की फिल्म लव स्टोरी रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। लेकिन कुमार गौरव का बॉलीवुड में करियर उस ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाया जिसकी लोगों को उम्मीद थी।
रामगोपाल वर्मा की 2002 में रिलीज हुई कंपनी फिल्म से बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फिल्म साबित हुई थी। लेकिन पहले ही फिल्म हिट देने के बाद विवेक ओबरॉय का करियर भी बॉलीवुड में लगभग फ्लॉप ही साबित हुआ है। ऐसे में सैयारा फिल्म के हिट होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अहान पांडे को लेकर चुटकी लेते हुए नजर आए हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली हिट फिल्म देने वाले किसी भी कलाकार का करियर हिट साबित नहीं हुआ, कुछ ऐसे कलाकार भी है जिन्होंने पहली फिल्म हिट दी थी और बॉलीवुड में उनका करियर भी सुपरहिट रहा, इस लिस्ट में सलमान खान, ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।