
अनुराग कश्यप और रणवीर सिंह (सोर्सः सोशल मीडिया)
Anurag Kashyap Dhurandhar: फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के 30 दिन पूरे कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा लगातार कायम है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और यह आंकड़ा छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है। जहां एक तरफ दर्शक फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर प्रोपेगेंडा फिल्म होने के आरोप भी लगते रहे हैं। अब मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ‘धुरंधर’ को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
अनुराग कश्यप ने फिल्म रिव्यू प्लेटफॉर्म लेटरबॉक्स पर ‘धुरंधर’ का रिव्यू शेयर किया है। अपने रिव्यू में उन्होंने फिल्म की तारीफ भी की है और कुछ बातों पर आपत्ति भी जताई है। अनुराग ने लिखा कि उन्हें फिल्म की मूल भावना से कोई दिक्कत नहीं है। उनके मुताबिक, एक जासूस या सैनिक अगर दुश्मन देश के लिए गुस्सा और नफरत नहीं रखता, तो वह अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकता। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें फिल्म के दो डायलॉग्स से समस्या है।
अनुराग कश्यप ने बताया कि पहला डायलॉग, जिसमें आर. माधवन का किरदार कहता है कि एक दिन ऐसा आएगा जब देश के बारे में कोई सोचेगा और दूसरा डायलॉग, जिसमें रणवीर सिंह कहते हैं यह नया इंडिया है, उन्हें जरूरत से ज्यादा प्रोपेगेंडा जैसे लगे। अनुराग का कहना है कि अगर इन दो डायलॉग्स को अलग कर दिया जाए, तो ‘धुरंधर’ एक बेहद अच्छी और दमदार फिल्म बन जाती है।
आदित्य धर और रणवीर सिंह को लेकर भी अनुराग कश्यप ने खुलकर बात की। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की फिल्ममेकिंग की जमकर तारीफ की और कहा कि वह उन्हें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘बूंद’ के समय से जानते हैं। अनुराग ने लिखा कि आदित्य धर की पॉलिटिक्स ईमानदार है और वह मौकापरस्त नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आदित्य एक कश्मीरी पंडित हैं, जिन्होंने खुद दर्द और संघर्ष झेला है, और यही बात उनकी फिल्मों में नजर आती है।
अनुराग कश्यप ने ‘धुरंधर’ की तुलना हॉलीवुड की कुछ ऑस्कर विनिंग फिल्मों से भी की, जिन्हें अमेरिका की प्रोपेगेंडा फिल्में माना जाता है। उन्होंने कहा कि जैसे ‘द हर्ट लॉकर’ या ‘जीरो डार्क थर्टी’ को सराहा गया, वैसे ही ‘धुरंधर’ को भी उसके सिनेमैटिक ट्रीटमेंट के लिए देखा जाना चाहिए। अंत में अनुराग ने रणवीर सिंह की एक्टिंग की खास तारीफ करते हुए ‘धुरंधर’ को एक इंपॉर्टेंट और टॉप क्लास फिल्म बताया।






