आदि ईरानी ने गोविंदा के डांस का उड़ाया था मजाक, बोले- अब होता है पछतावा
Adi Irani On Govinda: अरुणा ईरानी के भाई और बॉलीवुड के स्टार आदि ईरानी ने गोविंदा को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि एक समय था वह और उनके दोस्त गोविंदा के डांसिंग स्टाइल पर हंसा करते थे, लेकिन अब उन्हें पछतावा होता है, क्योंकि गोविंदा ने अपने उसी अंदाज को अपना स्टाइल बना लिया और एक समय गोविंदा का वह अंदाज काफी पसंद भी किया जाता था। आदि ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि गोविंदा सभी को लेकर असुरक्षित महसूस करते थे, इसलिए कई बार वह सीन बदलवा दिया करते थे।
आदि ईरानी ने के यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में गोविंदा से जुड़ी ढेर सारी बातें की और बताया कि हम लोग संघर्ष के दौर के दोस्त हैं। मेरा और उनका स्ट्रगल का टाइम एक ही था। मैं जिस डांस स्टूडियो में डांस सीखने के लिए जाया करता था। गोविंदा वहां डांस सीखने आते थे। गोविंदा के डांसिंग स्टाइल को देखकर हमें हंसी आती थी। हम उनके डांस का मजाक उड़ाते थे। मैं बोलता था कि यह क्या डांस कर रहे हैं। यह कोई डांस है क्या? हमें अंदाजा नहीं था कि उनका यही अंदाज एक दिन फेमस हो जाएगा और लोग इसी के लिए उन्हें पहचानेंगे। हम बेवकूफ थे, जो उनका मजाक उड़ाते थे।
ये भी पढ़ें- भारत की बेटी सुनीता विलियम्स पर बनेगी फिल्म! बॉलीवुड में भी शुरू हुई चर्चा
गोविंदा के बारे में यह बात काफी प्रचलित है कि वह सीन बदलवाया करते थे। इस विषय पर जब आदि ईरानी से पूछा गया कि क्या वह इनसिक्योर थे। तब आदि ने बताया कि वह सभी को लेकर इनसिक्योर रहा करते थे और यही उनकी क्वालिटी थी। वह हमेशा सीन को कुछ इस तरह से बदल देना चाहते थे कि वह कुछ नया सा लगे। गोविंदा को तो यह भी यकीन नहीं था कि मैं अनाड़ी नंबर वन में उनके साथ टाइगर तड़ीपार का किरदार निभा पाउंगा, उसके लिए उन्होंने दो से तीन खलनायक लेने का सुझाव दिया था, लेकिन जब उन्होंने मेरी एक्टिंग देखि तो उन्हें यकीन हो गया कि मैं इस रोल के लिए परफेक्ट हूं।