अदा शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर अपने दमदार एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं, लेकिन इसी तैयारी के दौरान उन्हें नाक पर चोट लग गई है। अपनी अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग करते समय अदा एक स्टंट रिहर्सल में घायल हो गईं। हालांकि दर्द के बावजूद उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी, जिससे उनके प्रोफेशनलिज्म और डेडिकेशन की जमकर तारीफ हो रही है।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि अदा शर्मा इस बार एक ऐसे किरदार में हैं, जिसमें उन्हें कई हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स करने हैं। एक स्टंट रिहर्सल के दौरान बैलेंस बिगड़ने से उन्हें नाक पर गंभीर चोट लगी। पर अदा ने न तो शूटिंग कैंसिल की और न ही ब्रेक लिया। घटना के बाद अदा ने कहा कि दर्द टेंपरेरी है, लेकिन सिनेमा हमेशा चलता रहेगा। अब मैं एक एक्शन हीरोइन जैसी दिखती हूं।
अदा शर्मा ने आगे कहा कि चोट लगी थी, लेकिन अगले दिन मुझे एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो शूट करना था। उस दौरान आइस पैक और मेकअप से चोट को छुपाया गया। अदा शर्मा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वो जल्द ही एक तीन भाषाओं में बनी फिल्म में ‘देवी’ के रोल में दिखेंगी, जिसका निर्देशन बीएम गिरिराज कर रहे हैं। इसके अलावा वो ‘रीता सान्याल सीजन 2’ में वापसी करेंगी और एक अनटाइटल्ड हॉरर फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं जिसमें वो लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह के नए प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू ! फैंस बोले- कुछ बड़ा पक रहा है
अदा शर्मा को पहले भी ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ में उनके एक्शन रोल्स के लिए सराहा गया था। अब जब वो फिर से एक्शन-थ्रिलर फिल्म के साथ लौट रही हैं, तो उनके फैंस खासे उत्साहित हैं। अदा ने यह भी कहा कि चाहे ‘द केरल स्टोरी’ हो या कोई दूसरा किरदार, वो हमेशा अपने रोल को रियल और ऑथेंटिक बनाने की कोशिश करती हैं।