रणवीर सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के एनर्जेटिक और एक्सपेरिमेंटल एक्टर रणवीर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्हें महबूब स्टूडियो में शूटिंग करते देखा गया, जहां एक खास बात ने सभी का ध्यान खींचा, स्टूडियो में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था। ऐसे में फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में इस बात को लेकर जोरदार चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर रणवीर किस बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
एक इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र के मुताबिक, महबूब स्टूडियो में भारी सिक्योरिटी देखी गई है। किसी को भी सेट के पास जाने की इजाज़त नहीं थी। शूटिंग के दौरान सब कुछ बेहद गोपनीय रखा गया है, जिससे लगता है कि यह कोई बड़ा प्रोजेक्ट है। अब तक इस प्रोजेक्ट से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तो तय है कि जब रणवीर सिंह का नाम जुड़ा हो और सीक्रेसी इतनी हो, तो कुछ बड़ा जरूर आने वाला है।
रणवीर सिंह के फैंस इस खबर के बाद काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह कयास लगा रहे हैं कि यह रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग हो सकती है। कुछ का कहना है कि शायद ये मैडॉक फिल्म्स के साथ उनकी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत है, जिसके बारे में हाल ही में चर्चाएं तेज हुई थीं।
ये भी पढ़ें- कोंकणा सेन शर्मा ने मां बनने के बाद झेली आर्थिक नुकसान, इंडस्ट्री पर उठाए सवाल
रणवीर सिंह फिलहाल अपनी मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को एक एक्शन-ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमें रणवीर सिंह का नया अवतार देखने को मिलेगा। वहीं, मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने की खबर ने भी फैन्स को चौंका दिया है। अगर ये दोनों प्रोजेक्ट्स सच हैं, तो रणवीर सिंह का 2025 बेहद धमाकेदार होने वाला है।