छाया कदम पर जंगली जानवरों का मांस खाने का आरोप
Actress Chhaya Kadam: मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और बॉलीवुड की लापता लेडीज और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी छाया कदम मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। जंगली जानवरों का मांस खाने का आरोप छाया कदम पर लगा है। एक्ट्रेस के खिलाफ वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। छाया ने खुद एक इंटरव्यू में कथित तौर पर यह दावा किया था कि उन्होंने संरक्षित जंगली जानवरों का मांस खाया है, इसी वजह से वह वन विभाग के निशाने पर आ गई है और अब वन विभाग ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। खबर के मुताबिक मुंबई के एक एनजीओ ने छाया कदम के कथित इंटरव्यू पर चिंता जताई थी साथ ही मुख्य वन संरक्षक और डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर को इस मामले में चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छाया कदम को वन विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया है, लेकिन वह इस समय शहर से बाहर बताई जा रही हैं। छाया ने एक रेडियो चैनल को दिए गए इंटरव्यू में यह कहा था कि उन्होंने जंगली हिरण, खरगोश, शाही, मॉनिटर लिजर्ड और जंगली सूअर का मांस खाया है। इस बात का जिक्र PAWS नाम के एनजीओ ने अपनी शिकायत में किया है। फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के बाद वन विभाग ने एक्ट्रेस के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- फिल्मों में आने से पहले बॉबी देओल के बेटे कर रहे हैं ये काम, डेब्यू की तैयारी में आर्यमान और धरम
फ्री प्रेस जनरल ने मामले की जांच में जुटे अधिकारी राकेश भोईर के हवाले से खबर में दावा किया है कि छाया कदम को इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। वह इस समय शहर से बाहर हैं और चार दिन बाद वापस आएंगी। वो इस मामले को लेकर कानूनी सलाह ले रही हैं। वन विभाग के अधिकारी ने दावा किया है कि अगर एक्ट्रेस दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि छाया कदम के लिए आने वाले वक्त में मुश्किलें बढ़ने वाली है।