अभिषेक बच्चन की 'आई वांट टू टॉक' का नया गाना जारी
मुंबई: शूजित सरकार की मच अवेटेड फिल्म आई वांट टू टॉक का नया गाना ‘गुम हो कहां’ अब रिलीज हो गया है। यह गाना एक गहरी भावना से भरा हुआ है, जो फिल्म की लालसा और आत्ममंथन के थीम से मेल खाता है। इस गाने में अभिषेक बच्चन और जॉनी लीवर की जबरदस्त एक्टिंग है, जो फिल्म की कहानी को सुंदरता से दर्शाती है, साथ ही एक उदासी और भावनात्मक कमजोरी का अहसास कराती है।
म्यूजिक डेब्यूटेंट ताबा चाके ने इस गाने को गाया और कंपोज किया है। ‘गुम हो कहां’ एक दिल को छूने वाला गाना है, जिसके बोल कुछ खोने और अनिश्चितता का एहसास दिलाते हैं। कुछ दिन पहले, मेकर्स ने ‘दिल घबराये’ नाम का पहला गाना भी रिलीज किया था। गाने का प्रोमो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है कि खो जाने और खुद को फिर से पाने के बीच, यही है गुम हो कहां।
शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन प्रमुख भूमिका में हैं। यह कहानी जटिल भावनात्मक परतों को सामने लाती है, जिसमें अभिषेक का किरदार गहरे आंतरिक संघर्ष से गुजरता है। आई वांट टू टॉक का निर्माण शूजित सरकार और रॉनी लाहिरी द्वारा राइजिंग सन फिल्म्स के तहत किया गया है। यह फिल्म 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन की सिंघम अगेन डट के कर रही भूल भुलैया 3 का सामना
शूजित सरकार ने हाल ही में अभिषेक बच्चन को पिता का रोल देने के पीछे की असली वजह शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि अभिषेक में वो खास बात है जो पिता और बेटी के रिश्ते की जटिलता को अच्छे से दर्शाती है। उनकी गर्मजोशी और सादगी इस रोल के लिए एकदम फिट थी। हम दोनों लंबे समय से एक साथ काम करना चाहते थे और यह परिवार और रोजाना जीवन पर आधारित कहानी बिल्कुल सही थी।
अभिषेक ने अपनी अदाकारी से किरदार को असली जान दी है, खासकर छोटे-छोटे पलों को बड़े खूबसूरत तरीके से पेश किया है। फिल्म की कहानी बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जहां अर्जुन यानी अभिषेक एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जो अंदरूनी लड़ाई के साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। आई वांट टू टॉक अभिषेक और शूजित की पहली फिल्म है।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की छठी एनिवर्सरी पर एक्टर ने शेयर की अनदेखी फोटोज