Aashiqui Girl Anu Aggrawal Revread She Did Not Get Full Fees Of Film
आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल को अब तक नहीं मिली है फिल्म की पूरी फीस, एक्ट्रेस ने किया चौकाने वाला खुलासा
आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया है कि आशिकी फिल्म के लिए उन्हें अब तक पूरी फीस नहीं मिली है। आइए जानते हैं अनु अग्रवाल ने इस विषय पर क्या कुछ कहा है।
आशिक 3 फिल्म बनने वाली है, लेकिन इस बीच आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया है कि आशिकी फिल्म की पूरी फीस में अब तक नहीं मिली है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की फीस का केवल 60% ही मिला था। 40% फीस अब भी बाकी है, लेकिन उन्होंने यह भी साफ़ किया कि वह निर्माता के पास बाकी फीस मांगने कभी नहीं गई।
पिंक विला के साथ खास बातचीत में अनु अग्रवाल ने बताया कि आशिकी फिल्म के लिए मुझे आज तक पूरी फीस नहीं मिली है। मुझे केवल फीस का 60% ही मिला था। 40% अब भी मेरा बाकी है। लेकिन मैं मेकर्स के पास अपना बकाया लेने कभी नहीं गई। मैंने फिल्म से पैसा नहीं बल्कि शोहरत कमाई, मुझे मॉडलिंग से अच्छी खासी कमाई हुई, मैं ब्रांड एंबेसडर बनी।
बातचीत के दौरान अनु अग्रवाल ने यह भी बताया कि उस समय किसी भी ब्रांड के लिए ब्रांड एंबेसडर बनना बहुत बड़ी बात होती थी। मैं जब ब्रांड एंबेसडर बनी थी तब मैं भारत की पहली एक्ट्रेस थी जिसे वह मुकाम हासिल किया था। उस समय तो एक्टर भी ब्रांड एंबेसडर नहीं हुआ करते थे, बल्कि खिलाड़ी ब्रांड एंबेसडर होते थे, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे लोग ब्रांड को एंडोर्स करते थे।
अनु अग्रवाल ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री एक गंदा-गंदा है। मैं फिल्म इंडस्ट्री में थी, तो उस समय फिल्म इंडस्ट्री में अधिकतर पैसा अंडरवर्ल्ड का होता था दाऊद इब्राहिम जैसे लोग इंडस्ट्री पर राज करते थे। वहां आज के मुकाबले एक अलग सीन था। अब इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए हैं।
Aashiqui girl anu aggrawal revread she did not get full fees of film