Aarti Singh Emotional Ganesh Visarjan Video Husband Deepak Chauhan
आरती सिंह ने भावुक होकर किया बप्पा का विसर्जन, पति दीपक चौहान संग वीडियो हुआ वायरल
Aarti Singh Video: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह गणपति विसर्जन के वक्त काफी भावुक होती नजर आईं। इस दौरान उनके पति भी साथ नजर आए।
Arti Singh Emotional During Ganpati Visarjan: देशभर में इस समय गणेश उत्सव पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक, हर कोई बप्पा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर बप्पा का स्वागत किया था। अब उन्होंने पूरे विधि-विधान और भावुक मन से गणपति बप्पा को विदाई दी है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, उसमें उन्होंने बप्पा के आगमन से लेकर विसर्जन तक की पूरी झलक दिखलाई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरती ने अपने पति दीपक चौहान के साथ मिलकर बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया। वहीं, जब विदाई का वक्त आया तो उनकी आंखें नम हो गईं और वह बेहद भावुक दिखाई दीं।
वीडियो में आरती और दीपक दोनों ही पारंपरिक परिधानों में नजर आए। उनके घर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया था। खास बात यह रही कि कपल ने बप्पा का विसर्जन घर में ही किया। इसके लिए उन्होंने फूलों से सजे हुए एक बड़े टब का इस्तेमाल किया। विसर्जन के दौरान आरती आंखों में आंसू लिए बप्पा से अगली बार जल्द आने की प्रार्थना करती नजर आईं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा कि “अगले बरस बप्पा जल्दी आना..” और इसके साथ रोने व हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी लगाए।
साल 2024 में एक्ट्रेस ने रचाई थी शादी
बता दें कि आरती सिंह ने साल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। उनकी शादी को एक साल से ज्यादा हो चुका है और दोनों के बीच का प्यार और केमिस्ट्री अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियोज में नजर आती है। फैंस भी इस कपल की तस्वीरों और वीडियोज को काफी पसंद करते हैं।
आरती सिर्फ मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की भांजी भी हैं। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से टीवी इंडस्ट्री में खुद की एक अलग पहचान बनाई है। वह कई हिट सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं और अपनी सादगी व टैलेंट से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
Aarti singh emotional ganesh visarjan video husband deepak chauhan