मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐश्वर्या राय, बच्चन परिवार के साथ मतभेद और अभिषेक बच्चन के साथ उनके सेपरेशन को लेकर चल रही खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं, तो वहीं आराध्या ऐश्वर्या राय के साथ विदेश दौरों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अनुष्का शर्मा ने आराध्या बच्चन को लेकर अनुष्का से एक बात कही थी और वह बात अब सच साबित होते हुए नजर आ रही है।
ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, लेकिन आराध्या की खूबसूरती भी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आराध्या की उम्र भले ही अभी कम है लेकिन उनकी सुंदरता मां से रत्ती भर भी कम नहीं है। ऐसे में ऐश्वर्या राय की भविष्यवाणी यहां सच होते हुए नजर आ रही है। क्योंकि काफी समय पहले ही ऐश्वर्या राय ने अनुष्का शर्मा से यह कह दिया था कि वह आराध्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत लेडी समझती है।
ये भी पढ़ें- भूल भुलैया 3: विद्या बालन बोलीं माधुरी दीक्षित नहीं हैं डांसर, उनके साथ डांस करना मेरे लिए…
ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा का एक पुराना वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अनुष्का शर्मा ऐश्वर्या राय को उकसाते हुए और उनसे यह कहते हुए नजर आ रही है कि क्या वह खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत लेडी मानती हैं अगर नहीं, तो फिर उनके हिसाब से कौन इस धरती की सबसे सुंदर महिला है आपको अपनी मां का नाम नहीं लेना है।
अनुष्का का सवाल सुन कर ऐश्वर्या मुस्कुराती हैं और फिर कहती हैं सवाल कठिन है क्योंकि मां का नाम इसमें शामिल नहीं करना है। ऐश्वर्या के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया था। ऐश्वर्या ने कहा कि तुमने मेरी मां को तो इससे बाहर कर दिया, लेकिन मेरे अंदर की मां को नहीं, मेरे लिए आराध्या सबसे सुंदर है। इस वीडियो पर अब तरह-तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं लोग यह भी कह रहे हैं कि काफी समय पहले की गई ऐश्वर्या राय की भविष्यवाणी अब सच हो रही है।