आम्रपाली दुबे फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aamrapali Dubey Upcoming Film: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपने अभिनय और स्टाइलिश अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। फैंस उन्हें न केवल उनकी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस के लिए पसंद करते हैं, बल्कि उनके फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक के लिए भी। इसी बीच हाल ही में आम्रपाली दुबे ने अपनी नई फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के बीच उत्साह का माहौल बना दिया।
दरअसल, सामने आए इस पोस्टर में आम्रपाली टीवी के बड़े फ्रेम के अंदर नजर आ रही हैं, जबकि उनके ऑनस्क्रीन पति ने इस फ्रेम को अपने कंधों पर उठाया हुआ है। यह पोस्टर काफी प्रॉमिसिंग और दिलचस्प दिखाई दे रहा है। फैंस इसे देखने के बाद फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ के निर्देशक हैं इश्तियाक शेख बंटी, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसका पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि “नवरात्रि के शुभ मौके पर हमारी फिल्म का पहला लुक आपके साथ शेयर कर रहा हूं।” फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, पंकज तिवारी और चंद्रभानु रमन हैं, जबकि कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है।
इनसके अलावा अगर आम्रपाली दुबे की वर्क फ्रंट की बात करें तो, उनकी पिछली फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में आम्रपाली ने संविदा शिक्षिका का किरदार निभाया है, जो गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए साइकिल पर दूर-दराज़ स्कूल तक जाती हैं। गांव में किसी महिला का साइकिल चलाना चुनौतीपूर्ण माना जाता है, और इसी वजह से फिल्म में आम्रपाली को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- ‘The Bads Of Bollywood’ में रणबीर कपूर के स्मोकिंग सीन पर मचा बवाल, NHRC ने जारी किया नोटिस
फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ ने दर्शकों को उनकी मेहनती और प्रेरक भूमिका के लिए काफी प्रभावित किया। वहीं, ‘टीवी वाली बीवी’ के पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है और अब दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म में आम्रपाली का किरदार काफी मजेदार और भावनात्मक देखने मिला था और यह फिल्म भी वैसा ही होने का वादा करती है। बता दें, उनकी आगामी फिल्म जल्द ही टीवी और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)