रणबीर कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ranbir Kapoor Cigarette Controversy: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इतना ही नहीं, इस सीरीज में कई बड़े सितारों के कैमियो रोल देखने को मिले हैं। इन्हीं में से एक रणबीर कपूर हैं, जिन्होंने एक एपिसोड में छोटा-सा रोल किया। लेकिन अब रणबीर का यह कैमियो उनके लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है।
दरअसल, सीरीज के एक सीन में रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते हुए दिखाया गया, जिस पर आपत्ति जताई गई है। शिकायत के बाद नेशनल ह्यूमन रिसोर्स कमीशन (NHRC) ने मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की अपील की गई है।
NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बताया कि उन्हें लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी नामक संगठन से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में रणबीर कपूर द्वारा ई-सिगरेट पीते हुए दिखाया गया, जो युवाओं को इस आदत के लिए प्रेरित कर सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत में ई-सिगरेट निषेध अधिनियम लागू है, जिसके तहत न तो ई-सिगरेट बनाना, न बेचना, न खरीदना और न ही प्रमोट करना वैध है। इस आधार पर रणबीर कपूर, सीरीज के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत में कहा गया कि इस तरह के विजुअल्स खासकर नई पीढ़ी पर गलत असर डाल सकते हैं। युवाओं को ई-सिगरेट की ओर आकर्षित करना समाज के लिए खतरनाक है। इस वजह से शिकायतकर्ता ने मांग की कि इस सीन को प्लेटफॉर्म से हटाया जाए और जिम्मेदार लोगों पर केस दर्ज किया जाए।
ये भी पढ़ें- 35 साल पहले गजराज राव ने सीमा बिस्वास के साथ किया था काम, शेयर की अनसुनी कहानी
आपको बता दें, प्रियांक कानूनगो ने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजकर उचित धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की अपील की गई है। साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से भी अनुरोध किया गया है कि इस सीन को हटाया जाए और प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई हो। इसके अलावा, NHRC ने ई-सिगरेट बनाने, खरीदने और बेचने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कदम उठाने की भी बात कही है।