Aamrapali Dubey Chhath Puja Look Viral Fans Ask Who Is Her Husband
माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र…छठ पर्व पर आम्रपाली दुबे का सुहागिन लुक, यूजर्स बोले- पति कौन?
Chhath Puja Pictures: आम्रपाली दुबे ने छठ पर्व पर सजी-धजी तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी बधाई, लेकिन उनके सुहागिन लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। फैंस अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Amrapali Dubey Chhath Puja Look: भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हर त्योहार पर अपने लुक और स्टाइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस बार छठ महापर्व के मौके पर एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति में डूबी नजर आईं। आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छठ पूजा मनाते हुए कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे बिल्कुल सुहागिन की तरह सजी-धजी दिखीं। तस्वीरों में उन्होंने पीले रंग की पारंपरिक साड़ी, हाथों में चूड़ियां, नाक में नथ, माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है।
आम्रपाली के इस पारंपरिक लुक को देखकर फैंस दंग रह गए। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में उनसे पूछना शुरू कर दिया कि “इनका पति कौन है?” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “लगता है आम्रपाली जी ने छुपकर शादी कर ली है,” तो वहीं दूसरे ने कहा, “सिंदूर और मंगलसूत्र देखकर तो लगता है कोई बात छुपाई जा रही है।”
हालांकि, आम्रपाली दुबे ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो असल में उनके छठ पर्व पर रिलीज हुए नए गाने के शूट की हैं। इस गाने में वे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए आम्रपाली ने कैप्शन में लिखा, “जय छठी मैया, सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। पूरा वीडियो आम्रपाली दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखें।”
उनका यह गाना “जय छठी मैया” रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। आम्रपाली के भक्ति भाव से भरे अंदाज और सोलह श्रृंगार वाले लुक को देखकर फैंस ने खूब तारीफें कीं।
हालांकि कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि पारंपरिक रस्मों को सिर्फ फोटो के लिए नहीं निभाना चाहिए, लेकिन आम्रपाली ने हमेशा की तरह प्रोफेशनल तरीके से अपने रोल को निभाया। छठ पर्व पर आम्रपाली दुबे का यह सुहागिन अवतार इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है। उनके पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, जिससे यह साफ है कि भोजपुरी की यह ‘क्वीन’ एक बार फिर फैंस के दिलों पर छा गई हैं।
Aamrapali dubey chhath puja look viral fans ask who is her husband