आमिर खान दंगल के सामने फेल हुई आरआरआर, जवान और पुष्पा
RRR To Pushpa 2 Failed To Defeat Dangal: बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाली भारत की एकमात्र फिल्म दंगल है और इसका श्रेय आमिर खान को जाता है। आमिर खान ही बॉलीवुड के वह शख्स हैं, जिन्होंने पहली बार 100 करोड़ के क्लब में अपनी फिल्म को शामिल करवाया, 200 करोड़ के क्लब में भी आमिर खान की फिल्म ही पहले पहुंची थी, 300 करोड़ के क्लब में भी आमिर खान ने ही अपना नाम शुमार किया। 2000 करोड़ का कारोबार करने वाली पहली फिल्म भी आमिर खान की ही बनी और उसने जो रिकॉर्ड बनाया वह अब तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है। शाहरुख खान की जवान, पठान, राजामौली की RRR, प्रभास की बाहुबली और सुकुमार की पुष्पा 2 ने उसके करीब तक पहुंचने की हिमाकत की, लेकिन उसके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।
2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई दंगल ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपना परचम लहराया। चीन में रिलीज होने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह 2059 करोड़ के कारोबार के साथ दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। शाहरुख खान की जवान या पठान प्रभास की बाहुबली 2, राजामौली की फिल्म RRR और सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 ने उसके करीब तक पहुंचने का प्रयास जरूर किया। लेकिन उसके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं। पुष्पा 2 फिल्म की अगर बात करें तो इसने अब तक 1800 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है लेकिन यह भी दंगल के रिकॉर्ड से काफी दूर है।
ये भी पढ़ें- ठंडे बस्ते में चली जाएगी कृष 4! ऋतिक रोशन की फिल्म को लेकर क्या है अपडेट
आमिर खान की अगर बात करें तो 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म भी आमिर खान की ही थी, ‘गजनी’ फिल्म ने 2009 में यह कारनामा किया था। 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी आमिर खान की ही थी, ‘3 इडियट्स’ ने यह कमाल किया था। भारत के 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म भी आमिर खान की ही थी और ‘पीके’ फिल्म ने यह कारनामा किया था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आमिर खान इस समय बॉलीवुड के बाजीगर बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 60th जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और वह जल्दी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएंगे।