मुंबई: आमिर खान ने नेटफ्लिक्स इंडिया के एक वीडियो में खुलासा किया है कि वह बेटी इरा खान के साथ ज्वाइंट थेरेपी ले रहे हैं। आमिर खान ने इस वीडियो में यह भी बताया कि इस थेरेपी की वजह से दोनों जन को काफी फायदा हो रहा है। आमिर खान ने बताया कि भारत में थेरेपी लेने के लिए लोग झिझकते हैं लेकिन इसमें शर्माने वाली कोई बात नहीं है। हर उस इंसान को थेरेपी लेनी चाहिए जिन्हें इसकी जरूरत है, इससे बहुत फायदा मिलता है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर खान अपनी बेटी इरा खान और डॉक्टर विवेक मूर्ति के साथ मेंटल हेल्थ पर बात कर रहे हैं। इस दौरान आमिर खान ने बताया कि उनकी बेटी इरा खान ने उन्हें थेरेपी लेने के लिए मनाया और थेरेपी लेने के बाद आमिर खान को यह समझ में आया कि यह बेहतरीन है। इस दौरान आमिर खान ने लोगों से अपील की है कि उन्हें भी थेरेपी लेनी चाहिए जिन्हें उनकी जरूरत है। बातचीत में आमिर खान ने बताया कि हम दोनों रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए थेरेपिस्ट के पास जाते हैं और हम उन मुद्दों पर खुल के बात करते हैं, जिन मुद्दों की वजह से हमारे बीच दूरियां आई है। यह रिश्ते को सुधारने के लिए बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे अल्लू अर्जुन, पटना में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च पर लाठीचार्ज
बातचीत के दौरान आमिर खान ने बताया कि पहले मुझे लगता था कि मैं बहुत दिमाग वाला इंसान हूं। मैं अपनी चीजों के बारे में सोच सकता हूं। अपनी समस्या खुद हल कर सकता हूं। लेकिन ऐसा नहीं होता। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितना दिमाग है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने समझदार हैं। आमिर खान ने कहा कि हम अपने दिमाग के बारे में बहुत कम चीज जानते हैं। ऐसे में थैरेपिस्ट आपके दिमाग के बारे में समझने में आपकी मदद करता है।
आमिर खान ने बातचीत में यह भी बताया कि भारत में थेरेपिस्ट के पास जाने का मतलब लोग समझते हैं कि वह इंसान पागल हो गया है। उसे दिमागी बीमारी हो गई है, लेकिन ऐसा नहीं है। एक साधारण दिखने वाला इंसान भी थेरेपी ले सकता है क्योंकि उसे किसी विषय पर परेशानी हो रही है और वह अपने आप को तनाव में महसूस कर रहा है, तो ऐसे में उसे थेरेपी लेनी चाहिए। जिससे उसकी फायदा होगा और उसका तनाव दूर हो जाएगा।