मुंबई की सड़क पर वड़ा पाव बनाते दिखे आमिर खान, सितारे जमीन पर के प्रोमोशन के लिए यूनिक अंदाज
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आमिर खान फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच मुंबई की गलियों में उनका वड़ा पाव बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ समय पहले उनकी फिल्म सितारे जमीन पर को बॉयकॉट करने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स मुहिम चला रहे थे। इसी बीच अब उनका यह वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं आमिर खान वड़ा पाव के एक स्टॉल पर खुद वड़ा पाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो लोगों को हैरान करने वाला है, लेकिन यूजर्स जान गए हैं कि वह सितारे जमीन पर फिल्म के लिए प्रमोशन कर रहे हैं। इसी पर कुछ यूजर्स ने उनके यूनिक प्रमोशन स्टाइल की सराहना की है तो वहीं कुछ लोग उनकी आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
Aamir Khan and Siddhaarth Aalambayan spotted making vada pav with the son of OG vada pav creator Ashok Vaidya! #TheBombayJourney @mashable.india pic.twitter.com/mcSJE1Y2Yb
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) June 6, 2025
ये भी पढ़ें- सोनाली बेंद्रे ने राज ठाकरे संग अफेयर पर दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- सुनकर अच्छा नहीं लगता
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा फ्लॉप फिल्मों के बाद अब वड़ा पाव बेचने उतर आए आमिर खान। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह हमेशा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए यूनीक स्टाइल अपनाते हैं। आमिर खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले उनकी इस फिल्म को बॉयकॉट करने के डिमांड सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही थी।
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को लेकर तुर्की पर भी भारत की जनता में नाराजगी थी और आमिर खान का एक वीडियो तुर्की की फर्स्ट लेडी के साथ मुलाकात करते हुए वायरल हुआ था। इस बात से नाराज हुए यूजर्स आमिर खान की फिल्म को बॉयकॉट करने की डिमांड करते हुए नजर आए थे। आमिर खान का वह वीडियो लाल सिंह चड्ढा फिल्म के दौरान का था जब उन्होंने तुर्की की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की थी।