आमिर खान और अली फजल के बीच हुआ मुकाबला
World Pickleball League: आमिर खान और अली फजल 3 ईडियट्स नाम की फिल्म में एक साथ नजर आए थे। दोनों की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था। अब दोनों एक साथ खेल के मैदान में दिखाई दिए हैं। वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के आयोजन में दोनों एक साथ एक मैच खेलते हुए नजर आए। दोनों के बीच मुकाबला कांटे का देखने को मिला आमिर खान इस मैच के विजेता बने। मुंबई के सीसीआई ब्रेबोन स्टेडियम में यह मुकाबला आयोजित किया गया था। यही वर्ल्ड पिकलबॉल लीग शुरू हो रही है।
60 साल के होने जा रहे हैं आमिर खान और 38 साल के अली फजल के बीच फिल्म नहीं बल्कि खेल के मैदान में मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई। यह में मैच एक युगल मैच था। दोनों अपने-अपने पार्टनर के साथ पिकलबॉल लीग में खेलते हुए नजर आए। आमिर खान इस मैच के विजेता बने। तो वहीं दोनों ने मिलकर ट्रॉफी का अनावरण भी किया। वर्ल्ड पिकलबॉल लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसमें पेशेवर खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। आयोजन की शुरुआत में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट अली फजल और आमिर खान इसलिए की शुरुआत मैच खेलते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें- सवाल पूछने वाले पर भड़की पूजा हेगड़े, शहिद कपूर ने संभाला मामला
इस लीग की शुरुआत के लिए कई फ़िल्मी सितारे यहां मौजूद थे, रितेश देशमुख के साथ जिनेलिया नजर आ रही हैं। आमिर खान और अली फजल के बीच हुए इस मुकाबले में दर्शकों ने खेल का लुत्फ उठाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया है। कमेंट सेक्शन में लोग अली फजल और आमिर खान की तारीफ कर रहे हैं। आमिर खान की उम्र 60 साल है और फिर भी वह खेल के प्रति अपनी रुचि दिखा रहे हैं, इसके लिए लोगों ने उनकी तारीफ की है। आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन नाम की फिल्म लेकर दर्शकों के बीच सामने होंगे। वहीं अली फजल एक बार फिर मिर्जापुर के अपकमिंग सीजन को लेकर गुड्डू भैया के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन खेल के मैदान में दोनों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।