71st National Film Award: भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का 71वां संस्करण आज 23 सितंबर यानी मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। इस बार की अवॉर्ड लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई हिट फिल्में शामिल रही।
दरअसल, हिंदी सिनेमा की बात करें तो, नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही सान्या मल्होत्रा ने अपने शानदार अभिनय से जूरी का दिल जीत लिया। वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जलवा भी इस समारोह में देखने को मिला। बेस्ट तेलुगु फिल्म का अवॉर्ड सुपरस्टार नंदमुरि बालाकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’ को मिला। इसी तरह बेस्ट तमिल फिल्म का खिताब ‘पार्किंग’ को मिला है।
इस साल का सबसे खास पल था मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाना। मोहनलाल ने अपने तीन दशक लंबे करियर में शानदार योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया। साथ ही 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट मलयालम फिल्म उल्लोझुक्कू को चुना गया है।
इसके अलावा शाहरुख खान को आखिरकार अपने सालों के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। हालांकि, फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस से नवाजा गया है। साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कई विजेता रहे। बेस्ट पार्श्व गायिका का खिताब शिल्पा राव को फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया’ के लिए मिला। बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ के हरिहरण मधुसुधन को सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें- 71st National Film Award: शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड ‘द केरल स्टोरी’ को गया। वहीं, बेस्ट कोरियोग्राफी का खिताब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गीत ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को मिला है। जानकी बोड़ीवाला ने गुजराती फिल्म ‘वश’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया और बेस्ट गुजराती फिल्म कैटेगिरी में ‘वश’ को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। आपको बता दें, इस साल के 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में भारतीय सिनेमा को पूरी दुनिया के सामने पेश किया गया है।