नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
71st National Film Awards ceremony: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज यानी 23 सितंबर 2025 को नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस साल का अवॉर्ड सेरेमनी कई मायनों में खास है क्योंकि इसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बड़े सितारों को सम्मानित किया जा रहा है।
दरअसल, इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण सुपरस्टार शाहरुख खान हैं, जिन्हें अपने तीन दशक लंबे करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है। फिल्म जवान में दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब दिया गया है। शाहरुख के साथ ही अभिनेत्री रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए सम्मान मिला है, जबकि विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल से सबका दिल जीतकर नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया।
हालांकि, समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगी। मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने 1 अगस्त को विजेताओं की आधिकारिक घोषणा की थी। ये अवॉर्ड्स साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं। साथ ही साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को इस बार भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा और उनका यह अवॉर्ड समारोह के लिए सबसे ज्यादा खास माना जा रहा है।
Ceremony of the 71st National Film Awards | @nfdcindia | @PIB_India https://t.co/jMCmHIuMb2 — Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 23, 2025
ये भी पढ़ें- HAQ Teaser: यामी गौतम बनीं महिला अधिकारों की आवाज, इमरान हाशमी संग दिखा कोर्टरूम ड्रामा
आपको बता दें, यह अवॉर्ड सेरेमनी दोपहर 3 बजे से डीडी न्यूज चैनल पर लाइव प्रसारित हो चुकी है। इसके अलावा दर्शक इसे डीडी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।