शाहरुख, रानी और विक्रांत को मिला पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
Shah Rukh Khan: दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया। शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जवान फिल्म के लिए दिया गया। विक्रांत मैसी 12वीं फेल फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिया गया। वहीं रानी मुखर्जी को उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश भर के कलाकार विज्ञान भवन में मौजूद थे। शाहरुख खान जब पुरस्कार लेने पहुंचे तो उनके लिए वह क्षण भावनाओं से भरा हुआ था। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार पाने का गौरव उनके चेहरे पर नजर आ रहा है, तस्वीर में आप देख सकते हैं शाहरुख खान उस पल को जीने का प्रयास कर रहे हैं और बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
तीनों में सबसे पहले रानी मुखर्जी को बुलाया गया, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने रानी मुखर्जी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया। उसके बाद विक्रांत मैसी को मंच पर बुलाया गया वह भी राष्ट्रपति के हाथ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाले कलाकारों में से एक बन गए हैं। आखिर में शाहरुख खान को बुलाया गया। तीनों ही कलाकारों को सिनेमा के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।
ये भी पढ़ें- 71st National Film Award: अवॉर्ड जीतने वाले स्टार्स को क्या-क्या देती है सरकार, जानें पूरी लिस्ट
मलयालम एक्टर मोहनलाल की अगर बात करें तो उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है और यह भारतीय सिनेमा जगत में मिलने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार माना जाता है। यह अवार्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड कहलाता है, जो किसी भी कलाकार को सिनेमा के प्रति उसके जीवन भर के बहुमूल्य योगदान के लिए दिया जाता है। मोहनलाल भी दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे जाने के बाद गौरवान्वित महसूस करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने ये सम्मान मलयालम सिनेमा को डेडिकेट किया।