बीजेपी ने संतुक हंबर्डे को बनाया नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को उम्मीदवार घोषित किया है। संतुक हंबर्डे वर्तमान में बीजेपी के नांदेड़ ग्रामीण क्षेत्र के जिलाध्यक्ष हैं। नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही 20 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रवींद्र चव्हाण को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की ओर से प्रत्याशी के ऐलान के बाद तय हो गया है कि नांदेड़ के उपचुनाव में अब हंबर्डे और रवींद्र चव्हाण के बीच मुकाबला होगा।
नांदेड़ के सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण ने बीजेपी के प्रतापराव चिखलीकर को 59 हजार 442 वोटों से हराया था। लेकिन बीमारी के चलते 26 अगस्त 2024 को हैदराबाद में उनका निधन हो गया था। जिसके बाद नांदेड़ लोकसभा सीट खाली हुई थी।
यह भी पढ़ें:– बीजेपी ने सहयोगी दलों की दी चार सीटें, RPI(A) ने कलीना से उतारा उम्मीदवार
बता दें कि नांदेड़ लोकसभा सीट पर कभी कांग्रेस तो बीजेपी जीतती हैं। 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण ने यहां से जीत दर्ज की थी लेकिन अगस्त में उनके निधन से यह सीट खाली हो गई थी। अब कांग्रेस ने वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 15 अक्टूबर को हो चुका है। महाराष्ट्र में इस बार भी एक चरण में वोटिंग होगी। जिसके लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसी दिन चुनाव आयोग ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया था। उपचुनाव के लिए भी 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए शरद पवार गुट ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, सलील देशमुख को काटोल से बनाया प्रत्याशी