महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी
दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता व सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस की सीईसी बैठक दिल्ली में AICC मुख्यालय में आयोजित की गई थी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता और पार्टी नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में महाराष्ट्र चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई। जिसमें 25 के करीब चेहरों पर सहमति बन गई है। बाकी बचे नामों को लेकर क्या होगा इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें:– लोकसभा चुनाव में हार गए थे बीजेपी के संजय काका और चिखलीकर, अब NCP ने दिया विधानसभा का टिकट
कांग्रेस सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि “लोकतांत्रिक व्यवस्था में, थोड़ा बहुत अंतर तो रहेगा। लेकिन हमारा एक साझा लक्ष्य है कि महाराष्ट्र को उसके पुराने गौरव पर वापस लाया जाए। महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। मतभेद हैं और हम उन्हें सुलझा लेंगे।”
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सीईसी की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था में, थोड़ा बहुत अंतर तो रहेगा… लेकिन हमारा एक साझा लक्ष्य है कि महाराष्ट्र को उसके पुराने गौरव पर वापस लाया जाए। महा विकास अघाड़ी चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। मतभेद हैं और हम… pic.twitter.com/YVpWGnJxtI — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024
इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधायक दल नेता बालासाहेब थोरात, विधान परिषद समूह नेता सतेज पाटिल सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– संजय राउत को काेर्ट से मिली बड़ी राहत, BJP नेता सोमैया के मानहानि मामले में मिली जमानत
बता दें कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर दी है। बाकी बचे नामों पर मंथन किया जा रहा है। महाविकास अघाड़ी में अब तक 270 सीटों पर सहमति बन गई है। जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं बाकी बची सीटों में कुछ सहयोगी दलों को दी जाएगी तो कुछ सीटे तीनों पार्टियां आपस में बांटेंगी।