कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स: एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपना सिक्का चलाने में सफल हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा के दौरान सीएम शिंदे, मुंबई में अपनी पार्टी के लिए 15 सीटें हासिल करने में कामयाब हो गए हैं। जबकि मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 18 पर बीजेपी तथा 3 पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते है। अर्थात मुंबई के लिए महायुति में 18-15-3 के फॉर्मूला फाइनल माना जा रहा है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का चुनावी कार्यक्रम घोषित होने के 8 दिन बाद भी सियासी गठबंधनों में शामिल राजनीतिक दलों के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है। सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहे मंथन के बीच बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। महायुति में शामिल अन्य सहयोगी दलों के साथ बीजेपी की सीट शेयरिंग पर पूरी सहमति अभी भी नहीं बन पाई है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी 155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ने की जिद पर अड़ी हुई है तो वहीं शिवसेना भी 85 से 90 और एनसीपी 60 सीटों की मांग कर रही हैं। हालांकि महायुति में लगभग 260 पर सहमति बन गई है लेकिन 28 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों का दावा है कि महायुति में 151-82-55 पर सहमति बन सकती है।
यह भी पढ़ें:– नवाब मलिक की उम्मीदवारी पर BJP व एनसीपी में टकराव, आशीष शेलार बोले- दाऊद से संबंध रखने वालों के खिलाफ हैं हम
सूत्रों का दावा है कि 2019 में पार्टी को मिली जीत तथा मौजूदा विधायकों के फॉर्मूले के आधार पर शिवसेना (शिंदे गुट) मुंबई की 36 में से 18 सीटों की मांग कर रहा था। चर्चा के बाद शिंदे गुट को 15 सीटें देने पर महायुति में सहमति बन गई है। जबकि बीजेपी 18 और अजित पवार की एनसीपी 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार लड़ाएगी।
मुंबई में की वर्ली, माहिम, कुर्ला-पूर्व, चांदिवली, विक्रोली, भांडुप, अंधेरी-पूर्व, जोगेश्वरी, कालीना, दिंडोशी, भायखला, मागाठणे, चेंबूर और धारावी सहित 15 सीटें सीएम शिंदे की शिवसेना को मिली हैं। इनमें वर्ली से सायना एनसी, माहिम से सदा सरवणकर को टिकट मिल सकता है।
वहीं कुर्ला-पूर्व से मंगेश कुडालकर, चांदिवली से दिलीप लांडे, भायखला से यामिनी जाधव, जोगेश्वरी से मनिषा वायकर अंधेरी-पूर्व से मुंबई पुलिस के सेवानिवृत्त इनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की पत्नी संस्कृति शर्मा को तथा दिंडोशी से पूर्व सांसद संजय निरुपम को टिकट दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:– पुणे में 5 करोड़ रुपए जब्त, MVA ने शिंदे सरकार पर लगाया चुनाव में पैसे बांटने का आरोप
बताया जा रहा है कि अजित पवार गुट को मुंबई में तीन विधानसभा सीटें देने पर महायुति की बैठक में सहमति बनी है। इनमें बांद्रा-पूर्व, मानखुर्द-शिवाजी नगर एवं अणुशक्ति नगर विधानसभा सीटें शामिल है। बांद्रा-पूर्व से मौजूदा विधायक जीशान सिद्दीकी तो वहीं अणुशक्ति नगर से सना मलिक और मानखुर्द शिवाजी नगर से पूर्व मंत्री व विधायक नवाब मलिक को उम्मीदवारी दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।