नवाब मलिक (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबधंन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज से महाराष्ट्र में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक दोनों ही प्रमुख गठबंधनों ने सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी की सहयोगी एनसीपी और शिवसेना भी अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची बनाने में लगी हुई है। इस बीच एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री नवाब मलिक को उम्मीदवारी दिए जाने की बात सामने आ रही है। इसका बीजेपी विराेध कर रही है।
मंगलवार को बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ है। भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा कि ‘‘हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे।”
यह भी पढ़ें:– पुणे में 5 करोड़ रुपए जब्त, MVA ने शिंदे सरकार पर लगाया चुनाव में पैसे बांटने का आरोप
कहा जा रहा है कि मुंबई दक्षिण-मध्य लोकसभा सीट के अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक नवाब मलिक मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ने की योजना बना हैं। वहीं अणुशक्ति नगर सीट को अपनी बेटी सना के लिए छोड़ सकते हैं। इस सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम नवाब मलिक की उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करेंगे। नवाब मलिक की बेटी सना चुनावी राजनीति में पदार्पण करने की योजना बना रही हैं।
बता दें कि नवाब मलिक महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे। मलिक को 2022 में एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और टाइगर मेमन सहित उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें:– चुनाव से पहले गोंदिया में NCP को मिला पूर्व मंत्री का साथ, अजित पवार की पार्टी में शामिल हुए राजकुमार बडोले
एनसीपी नेता नवाब मलिक को इस साल जुलाई में चिकित्सा के आधार पर अदालत ने जमानत दी गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई टूट के बाद उपमुख्यमंत्री अजित गुट ने सहयोगी बीजेपी के विरोध के बावजूद विधायक नवाब मलिक को अपने पाले में कर लिया।