(डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। तीनों दल कांग्रेस, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) को 85-85 पर समझाैता हो गया है। वहीं बाकी बची सीटों पर गठबधंन के दूसरे साथियों के लिए छोड़ी जा रही है, जिसके लिए उन दलों से बातचीत जारी है। ऐलान से पहले आई गठबंधन के बीच मतभेदों की खबरों पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि यह मामला सुलझ गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को फाइनल करने के लिए महा विकास अघाड़ी के दलों की बीच बातचीत बुधवार को भी हुई, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार गठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेदों को सुलझाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाई।
महाराष्ट्र चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि “आंकड़ा तय हो गया है। कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और 15 सीटें आंतरिक आदान-प्रदान के लिए हैं। शेष 18 सीटें गठबंधन सहयोगियों के लिए हैं। हम उनके साथ चर्चा करेंगे और उन सीटों पर फैसला करेंगे।”
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, जानिए किसे मिलीं कितनी सीटें
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाड़ी के दलों के बीच मतभेदों को दूर करने के प्रयासों के लिए दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से बातचीत की।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली सूची, आदित्य ठाकरे को वर्ली से बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि चार से पांच विधानसभा सीट पर दावेदारी को लेकर बातचीत अब भी जारी है और बुधवार को ही मामला सुलझ जाएगा। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि ‘‘आज हमने सीट की अदला-बदली पर चर्चा की। पांच सीट पर हमारा हाईकमान फैसला करेगा। हम सीट-बंटवारे को योग्यता के आधार पर तय कर रहे हैं।”