उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे (सोर्स: एएनआई)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं महाविकास अघाड़ी के सीट शेयरिंग का भी ऐलान हो चुका है। बुधवार शाम को शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है।
युवा सेना नेता व आदित्य ठाकरे के रिश्तेदार वरुण सरदेसाई को बांद्रा (पूर्व) सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। शिवसेना (यूबीटी) ने अपने अधिकांश मौजूदा विधायकों को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है। 2022 में शिवसेना में टूट के बाद उद्धव ठाकरे के साथ रहने वाले विधायकों पर फिर से भरोसा जताया गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा निवडणूक २०२४
शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाची अधिकृत उमेदवारांची पहिली यादी. pic.twitter.com/QAJ01ce7ds
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) October 23, 2024
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, जानिए किसे मिलीं कितनी सीटें
शिवसेना (यूबीटी) ने ठाणे की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से केदार दिघे को टिकट दिया गया है। इस सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी चुनावी मैदान में हैं। केदार दिघे दिवंगत नेता आनंद दिघे के रिश्तेदार हैं। आनंद दिघे को सीएम एकनाथ शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है।
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इससे पहले महायुति से बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। वहीं शिंदे की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:– शिवसेना ने भी जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, इस सीट से मैदान में उतरेंगे एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के तटीय सिंधुदुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी से शिवसेना (यूबीटी) में आए राजन तेली को पार्टी ने सावंतवाड़ी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। राजन तेली कुछ दिन पहले ही भाजपा इस्तीफा देकर शिवसेना में शामिल हुए थे।