(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
वायनाड/ त्रिशूर: राजस्थान और छत्तीसगढ़ के साथ आज केरल के वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह से ही मतदान जारी है। आज मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ। मतदान के पहले घंटे के दौरान वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर क्रमश: 6. 92 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
वहीं निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लोग वायनाड में 1,354 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे हैं। इस क्षेत्र में 14 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं।
#WATCH | Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections Priyanka Gandhi Vadra visits a polling centre in Wayanad
Voting is currently underway in Kerala’s Wayanad Lok Sabha constituency. Left Democratic Front (LDF) has fielded Sathyan Mokeri from this seat. BJP has… pic.twitter.com/RSfq3z8AT1
— ANI (@ANI) November 13, 2024
यहां पढ़ें – राजस्थान उपचुनाव : 7 सीट पर मतदान जारी, दांव पर हनुमान बेनीवाल-किरोड़ीलाल मीणा जैसे दिग्गजों की भी किस्मत
वहीं वायनाड लोकसभा क्षेत्र के तहत सात विधानसभा सीटें वायनाड जिले में मनंतावाडी (सुरक्षित), सुल्तान बथेरी (सुरक्षित) और कलपेट्टा, कोझिकोड जिले में तिरुवमबाडी और मलप्पुरम जिले में ईरानद, निलांबुर और वंडूर हैं। आम चुनावों में रायबरेली से जीत के बाद राहुल गांधी द्वारा सीट खाली करने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रत्याशी नव्या हरिदास से है।
यहां पढ़ें – वायनाड में शराब-पैसा बांटकर वोटर्स को लुभा रही कांग्रेस
वहीं आज केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान केंद्र का दौरा किया। यहां प्रियंका ने कहा, ‘मेरी उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका भी देंगे। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और वोट देगा। ’
#WATCH | Kerala: Congress candidate for Wayanad Lok Sabha by-elections Priyanka Gandhi Vadra says, “My expectation is that the people of Wayanad will give me the chance to repay the love and affection they have shown and to work for them and to be their representative. I hope… pic.twitter.com/LYg9Sgg4OE
— ANI (@ANI) November 13, 2024
आज राज्य के त्रिशूर जिले में चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के लिए लोग सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर उमड़ने लगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 177 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चेलक्करा में एलडीएफ के के। राधाकृष्णन के लोकसभा में चुने जाने के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है। इस सीट पर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)