कल्पना सोरेन (सोर्स-सोशल मीडिया)
रांची: झारखंड की गांडेय सीट से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन राज्य में हो रहे चुनाव को नया रंग देती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मैय्या सम्मान योजना की वजह से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि जेएमएम को आधी आबादी का समर्थन मिलेगा। मैय्या सम्मान योजना की बीजेपी द्वारा आलोचना किए जाने पर कल्पना ने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब उन्होंने महिलाओं का ख्याल क्यों नहीं रखा।
मीडिया से बातचीत में कल्पना ने कहा, “हमें झारखंड की जनता का भरोसा और प्यार मिल रहा है। हमने मैय्या सम्मान यात्रा निकाली थी। हमें जनता का प्यार मिला, महिलाओं का खास प्यार मिला। मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार झारखंड की आधी आबादी हमारे साथ है, उनके साथ-साथ भैया और बुजुर्ग भी हमारे साथ हैं। जनता सच और झूठ दोनों जानती है।
कल्पना कल्पना ने कहा कि जेएमएम आज अपने काम को लेकर जनता के बीच जा रही है। कल्पना आज महंगाई के दौर में लोगों के सिर से बिजली बिल माफ हुआ है, किसानों का कर्ज माफ हुआ है, तो कहीं काम हुआ है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जनता अच्छी तरह जानती है कि सच कहां है और झूठ कहां है।”
#WATCH | JMM candidate from Gandey, Kalpana Soren says, “Jharkhand public have support and love for us…Especially we are getting more support and love from the women of the state…People very well know where is truth and where is lie…” pic.twitter.com/YA9Dc99kB7 — ANI (@ANI) October 29, 2024
भाजपा द्वारा मैय्या सम्मान योजना पर सवाल उठाए जाने पर कल्पना ने कहा, “मैं भाजपा से यह भी पूछना चाहती हूं कि उन्होंने 20 साल तक शासन किया। वे क्या भूल गए? अगर हम नकल कर रहे हैं, तो आपको सोचना चाहिए। झारखंड में महिलाएं और बेटियां भी रहती हैं। आपने उनके बारे में क्यों नहीं सोचा? आपको कोई विचार नहीं है।
यह भी पढ़ें:- ललन सिंह के बयान से बिहार की राजनीति में आया भूचाल, तेजस्वी यादव को लेकर कही बड़ी बात
कल्पना ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या आप नहीं चाहते कि झारखंड एक नवंबर बने, आप शोषण और उत्पीड़न करना चाहते हैं। आप महिलाओं का वोट लेना चाहते हैं, लेकिन आधी आबादी के बारे में नहीं सोचते। जब आपकी सरकार पांच साल तक सत्ता में थी, तब आपने इसके बारे में क्यों नहीं सोचा। मैं यह सवाल उन्हीं से पूछना चाहती हूं।