नवनीत राणा रैली में बांधा (सौजन्य-एक्स)
अमरावती: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान दरियापुर के खल्लार गांव में पूर्व सांसद नवनीत राणा द्वारा संबोधित रैली में अफरा-तफरी मच गई। रैली के बीच कुछ उपद्रवियों ने कार्यक्रम में बाधा पहुंचाई। उपद्रवियों ने रैली के दौरान कुर्सियां तोड़ीं और तनाव पैदा किया।
इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। रैली में इस तरह के हंगामे के बाद पूर्व सांसद नवनीत राणा अपने समर्थकों के साथ खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दरियापुर में आयोजित रैली के दौरान नवनीत राणा जनसभा को संबोधित कर रही थी। इस बीच उपद्रवियों द्वारा किए गए हमले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और इस पर कार्रवाई की जा रही है।
Amravati, Maharashtra: Former MP Navneet Rana, along with her supporters, arrived at Khallaar Police Station following the disruption at her rally. The police have initiated the process of filing an FIR, and the identification of the accused is underway based on viral videos https://t.co/o1gEd8cRlz pic.twitter.com/vnuckgdbOW
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एफआईआर दर्ज करने के बाद अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा के इंस्पेक्टर किरण वानखड़े ने बताया, “भाजपा नेता नवनीत राणा कल दरियापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बुंदिले के लिए प्रचार करने खल्लार गांव आए थे। रैली के दौरान दो समूहों के बीच विवाद हो गया। हमने नवनीत राणा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। गांव में पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। आगे की जांच जारी है।”
#WATCH | Amravati: Inspector Crime Branch Rural Amravati, Kiran Wankhade says, "BJP leader Navneet Rana came to Khallar village yesterday, to campaign for the BJP candidate from the Daryapur Assembly constituency, Ramesh Bundile…During the rally, a dispute broke out between two… pic.twitter.com/RCrVQI2PQz
— ANI (@ANI) November 17, 2024
जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। इस बीच पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अमरावती पुलिस इस घटना के वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की जांच कर रही है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव पूरे राज्य में एक चरण में होंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…