नायब सिंह सैनी व भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (डिजाइन फोटो)
Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट्स जारी किए जा रहे हैं। शुरुआती तीन घंटों के रुझानों की बात करें तो यहां बीजेपी एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। जबकि कांग्रेस बहुमत से कभी पीछे नजर आ रही है। हालांकि वोट फीसद के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से कहीं ज्यादा है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर क्यों ज्यादा वोट पाने के बावजूद भी कांग्रेस पीछे और बीजेपी कम वोट पाकर भी आगे है?
हरियाणा चुनाव परिणामों के अब तक के रुझानों में बीजेपी को 49 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। जबकि कांग्रेस महज 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। लेकिन अगर वोट फीसदी की बात करें तो कांग्रेस बीजेपी से आगे है।
यह भी पढ़ें:- Haryana Assembly Elections : जानिए कौन हैं अनिल विज को हरा रही निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा?
सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 40.50 फीसदी यानी करीब 12 लाख 90 हजार 490 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी को 38.77 प्रतिशत यानी 12 लाख 33 हजार 256 वोट मिले हैं। लेकिन बीजेपी कुल 49 सीटों पर आगे है, जबिक कांग्रेस सिर्फ 35 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है।
दरअसल कांग्रेस जिन 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है उनमें से कई सीटें ऐसी हैं जहां मार्जिन बहुत ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी कई सीटों पर बहुत थोड़े मार्जिन के साथ बढ़त बनाए हुए है। यही वजह है कि कांग्रेस ज्यादा वोट पाकर भी पीछे और बीजेपी कम वोट पाकर भी आगे चल रही है।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा में फेल होंगे एग्जिट पोल? रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत, कांग्रेस पीछे!
हालांकि यह अभी शुरुआती 11 बजे तक के आंकड़े हैं। चुनाव के अंतिम परिणाम क्या होंगे? किसे कितने फीसदी वोट्स मिलेंगे और कौन हरियाणा में सरकार बनाएगा यह जब तक फाइनल रिजल्ट्स नहीं आ जाते तब-तक इस विषय में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।