चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कालू बुधेलिया
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। साथ ही सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांदिवली ईस्ट का चुनावी मुकाबला दिलस्प होता नजर आ रहा है। महायुति ने यहां से भाजपा के मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को चुनावी मैदान में उताया है। वहीं कांग्रेस ने कालू बुधेलिया को टिकट दिया है।
कांग्रेस प्रत्याशी कालू बुधेलिया को कांदिवली (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में सभी वर्गों का जनसमर्थन के साथ ही आशीर्वाद मिल रहा है। इसकी वजह से इस बार इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस इतिहास रचने की तैयारी कर रही है। सत्तारूढ़ महायुति ने यहां से भाजपा के मौजूदा विधायक अतुल भातखलकर को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उताया है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कालू बुधेलिया पूरी तरह से जमीन पर रहकर चुनाव लड़ रहे हैं। वे स्वयं अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक वोटरों के घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसलिए उत्तर भारतीय, मुस्लिम, मराठी और गुजराती-राजस्थानी मतदाता अब पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में लामबंद होते नजर आ रहे हैं।
महाराष्ट्र की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
कालू बुधेलिया ने कहा है कि चुनाव के दौरान वे लोगों से जो वादा कर रहे हैं, उसे जीतकर आने पर शत प्रतिशत पूरा करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर भारतीय वोटर इस विधानसभा क्षेत्र में हमेशा निर्णायक रहे हैं। चूंकि लोकसभा चुनाव के बाद से ही बड़े पैमाने पर उत्तर भारतीय वोटर महाविकास अघाड़ी के साथ आए हैं इसलिए कांदिवली-पूर्व क्षेत्र में विपक्षी दल के प्रत्याशी को कालू बुधेलिया कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के निर्देश पर ठाकरे गुट के शिवसैनिक भी कालू बुधेलिया के लिए घर घर जाकर वोट व आशीर्वाद मांग रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 10 वर्षों में कांदिवली का विकास प्रभावित हुआ है। लिहाजा वे इस बार कालू बुधेलिया जैसे सामान्य परिवार के युवा प्रत्याशी को चुनाव जीताकर कांदिवली क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं।
चुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इस बीच मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष सांसद वर्षा गायकवाड़ और विधायक असलम शेख की सक्रियता से कांदिवली क्षेत्र के दलित व मुस्लिम वोटर भी कालू बुधेलिया के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। यहां की स्लम की बस्तियों में पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को चुनाव जीतकर आने पर पूरा करने का वादा कांग्रेस के उम्मीदवार कालू बुधेलिया कर रहे हैं।