TVS Apache में क्या है खास। (सौ. TVS)
TVS Apache Electric: भारत की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी TVS मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ी उम्मीद दे दी है। हाल ही में TVS Apache सीरीज के 20 साल पूरे होने पर कंपनी ने कई स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किए थे और अब संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी इलेक्ट्रिक Apache भी बाजार में ला सकती है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि इसका लॉन्च पूरी तरह ग्राहकों की मांग पर निर्भर करेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, TVS का कहना है कि अगर ग्राहकों से पर्याप्त मांग आई तो कंपनी इलेक्ट्रिक Apache को बाजार में उतारेगी। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की टाइमलाइन या तकनीकी डिटेल्स साझा नहीं की हैं। TVS पहले ही भारत में Apache E-Racing प्रोजेक्ट की शुरुआत कर चुकी है, जिसे कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में पहला कदम बताया। कंपनी का स्पष्ट कहना है – “जो ग्राहक चाहेंगे, वही बनाएंगे।”
फिलहाल TVS Apache सीरीज में 160cc से 310cc इंजन वाली मोटरसाइकिलें शामिल हैं। ऑटोमोबाइल बाजार में युवाओं के बीच प्रीमियम और बड़े इंजन वाली बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद कंपनी ने स्पष्ट किया कि वह 310cc से ऊपर की बाइक लॉन्च करने की कोई योजना नहीं बना रही है। इसका मुख्य कारण GST 2.0 व्यवस्था है, जिसके तहत 350cc से अधिक इंजन वाली बाइक्स पर भारी टैक्स लगाया गया है। कंपनी का मानना है कि कम हुए GST से मौजूदा Apache मॉडल और अधिक ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।
ये भी पढ़े: ब्रेकअप तक पहुंचा Artificial Intelligence, AI गॉडफादर जेफ्री हिंटन का बड़ा खुलासा
बाइक्स के साथ ही TVS स्कूटर सेगमेंट में भी लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए है। हाल ही में कंपनी ने Ntorq 125 की सफलता के बाद नया Ntorq 150 लॉन्च किया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.19 लाख रखी गई है। नया मॉडल कंपनी का फ्लैगशिप ICE स्कूटर है और इसका सीधा मुकाबला Hero Xoom 160, Yamaha Aerox 155 और Aprilia SR 160 से होगा।
TVS Apache के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कंपनी की तैयारी इस ओर इशारा करती है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होगा। ग्राहकों की बढ़ती डिमांड और बदलते नियमों को देखते हुए TVS अपनी रणनीति को उसी हिसाब से ढाल रही है।