जहरीले धुएं ने ली दो बच्चों की जान
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के संगम पार्क इलाके में कथित तौर पर जहरीले धुएं की चपेट में आने से परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। संगम पार्क इलाके में डीएसआईडीसी शेड नंबर 63 में बाइक हॉर्न की मैन्यूफैक्चरिंग इकाई में हुई। बच्चों की माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस मामले में आत्महत्या की आशंका जता रही है।
पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान जगदीश सिंह (16) और हरगुल कौर (15) के रूप में हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे मैन्यूफैक्चरिंग इकाई के मालिक हरदीप सिंह और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर (38) के ही थे। पुलिस के मुताबिक पूरा परिवार सुबह शेड में था और परिसर के अंदर फैले जहरीले धुएं की चपेट में आ गया। कुछ ही देर में सभी की सांसें फूलने लगीं।
घटना की सूचना मिलने के बाद हरदीप सिंह और उनके बच्चों को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि हरप्रीत कौर को दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जगदीश और हरगुल की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि हरदीप और उनकी पत्नी अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं तथा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब पीड़ितों में से एक बच्चे ने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। अधिकारी ने बताया कि शेड को सील कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
Nagpur News: नहीं थम रहा अग्नितांडव, अब अतुल वुड कंपनी में लगी भीषण आग, 4 मशीनें जलकर खाक
पुलिस इस मामले में हादसा और आत्महत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है। परिवार को मैन्यूफैक्चरिंग ईकाई को लेकर काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में माता पिता ने परिवार के साथ आत्महत्या की कोशिश तो नहीं की थी, पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। फिलहाल बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और उनके माता पिता की हालत सुधरने पर बयान लेने के साथ पूछताछ की जाएगी। फिलहाल डॉक्टर ने दंपति को खतरे से बाहर बताया है लेकिन अभी वे होश में नहीं आए हैं।