दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने वाले हैं जिसमें सभी 70 सीटों पर प्रमुख दल जीत के लिए पूरा जोर लगा चुके हैं। खासकर दक्षिण दिल्ली की सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गुर्जर व जाट प्रत्याशी पर अपना दांव लगाया है।
साउथ दिल्ली की इन सीटों पर कड़ा मुकाबला, जानें कौन मारेगा बाजी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने वाले हैं जिसमें सभी 70 सीटों पर प्रमुख दल जीत के लिए पूरा जोर लगा चुके हैं। खासकर दक्षिण दिल्ली की सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गुर्जर व जाट प्रत्याशी पर अपना दांव लगाया है। बता दें कि साउथ दिल्ली की सीटों पर सबसे ज्यादा प्रभाव जाट और गुर्जर मतदाताओं का ही है।
दक्षिण दिल्ली में 10 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें बिजवासन, पालम, महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद, बदरपुर सीट शामिल हैं। बता दें कि यहां कालकाजी, तुगलकाबाद, संगम विहार, छतरपुर, महरौली और बदरपुर में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों में से बिजवासन, पालम, महरौली में जाट और तुगलकाबाद, छतरपुर, बदरपुर में गुर्जर मतदाताओं का प्रभाव माना जाता है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने इन सीटों पर जाट और गुर्जर उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।
दक्षिण दिल्ली की सबसे ज्यादा चर्चित सीट कालकाजी और छतरपुर सीट है। इन दोनों जगहों पर आपको बीजेपी और आम आदमी पार्टी की टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा कांग्रेस भी मजबूती से मैदान में डटी है। सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतारा था।
साउथ दिल्ली की छतरपुर विधानसभा सीट पर चार तंवर के बीच कांटे की टक्कर है। यहां बीजेपी और आप के लिए भी कड़ा मुकाबला है। आप ने इस सीट से ब्रह्म सिंह तंवर को उतारा है तो वहीं बीजेपी ने करतार सिंह तंवर को खड़ा किया है। कांग्रेस की तरफ से मैदान में राजिंदर तंवर हैं। इसके अलावा आपकी अपनी पार्टी के दिनेश तंवर भी चुनावी मैदान में हैं।
दिल्ली की कालकाजी सीट से सीएम आतिशी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है। कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं संगम विहार सीट से आप पार्टी के दिनेश मोहनिया, बीजेपी से चंदन चौधरी और कांग्रेस से हर्ष चौधरी मैदान में हैं।