के कविता
नई दिल्ली: दिल्ली में अबकारी शराब घोटाले की आरोपी और बीआरसी नेता के कविता की तबीयत को लेकर बाते तेज हो गई है। क्योंकि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स भेजने का आदेश दिया इसके साथ ही एम्स से मेडिकल रिपोर्ट भी मांग दी। जिसके बाद से ऐसा कयास लगाए जा रहे है कि अब सियासी घमासान और बढ़ सकती है।
दिल्ली की कोर्ट ने कविता को रेफर करने का यह आदेश शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई केस की सुनवाई के दौरान दिया गया। जहां अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी।
दिल्ली में अबकारी शराब नीति को लेकर चल रहे सियासी घमासा ने के बीच के कविता की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जहां के कविता की तबीयत खराब होने के बाद सीबीआई केस के दौरान चल रहे सुनवाई के बीच कोर्ट ने आदेश दिया। इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार और फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को तेज बुखार और स्त्री रोग संबंधी समस्याओं के चलते मंगलवार को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया था।
ये भी पढ़ें:-राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 का धमाकेदार ट्रेलर जारी, सरकटे भूत से लड़ते दिखेंगे चंदेरी गैंग
जानकारी के लिए बता दें कि अस्पताल में कुछ जांच कराने के बाद कविता (46) को वापस जेल लाया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने 46 वर्षीय कविता को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस साल 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में कविता को 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे कविता को स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और तेज बुखार की शिकायत के बाद डीडीयू अस्पताल ले जाया गया था।
ये भी पढें:-अमेरिका में है भारतीयों का भौकाल, यहां बसता है मिनी इंडिया
जिसके बाद उन्हें निगरानी में रखा गया था और कुछ परीक्षण किए गए थे। इसके साथ ही उन्होने बताया कि करीब दो घंटे तक अस्पताल में रखने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। वह तिहाड़ जेल नंबर छह में बंद हैं। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।