दिल्ली फायर सर्विस की गाड़ी, (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, शनिवार को नई दिल्ली के जनपथ रोड पर स्थित सीसीएस बिल्डिंग (CCS Building) में अचानक भीषण आग लग गई। फिलहाल मौके पर दमकल की करीब 13 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। यह भीषण आग सीसीएस बिल्डिंग की पहली मंजिल पर फर्नीचर में लगी थी।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आज सुबह करीब 11:54 बजे आग की घटना को लेकर कॉल आया और 12:20 पर आग को बुझा दी गई। इस घटना में किसी भी तरह का कोई जान-माल को नुकसान नहीं है। दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुलिंग का काम अभी भी जारी है।
जनपथ रोड पर निर्माणाधीन CCS 2 बिल्डिंग में लगी आग। किसी के हताहत होने की खबर नहीं, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। @DelhiPolice pic.twitter.com/zvRCVy0Y6Q
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) June 14, 2025
बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में 10 जून को एक बड़ा हादसा हुआ था। द्वारका सेक्टर में स्थित एक इमारत की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। देखते ही देखते पूरी इमारत में आग बफैल गई। इस दौरान जिस मंजिल पर आग लगी थी, उसी पर एक परिवार फंस गया था। जान बचाने के लिए परिवार के सदस्यों ने 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस हादसे में एक बेटा, एक बेटी और पिता की मौत हो गई थी।
दिल्ली में जल्द लागू होगी नई शराब नीति, सीएम रेखा गुप्ता ने बताई स्ट्रेटजी
फायर बिग्रेड के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में स्थित एक इमारत के ऊपरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर अग्निशमन की 8 गाड़ियां पहुंची थी। आग इतनी तेज थी कि पूरी इमारत चंद मिनटों में आग का गोला बन गई। इस दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जान बचाने के लिए 7वीं मंजिल से लगा दी बच्चों के साथ छलांग
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग फंसे परिवार के पास कोई बचने का कोई रास्ता नहीं था। आग तेजी से बढ़ रही थी, आग की लपटों में खुद को घिरा देखकर बिल्डिंग से कूदने का फैसला किया। इसके बाद पिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ छलांग लगा दी।