प्रतीकात्मक तल्वीर (सौजन्य सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दिल्ली कस्टम्स (एयरपोर्ट और जनरल) ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली के कस्टम अधिकारियों ने शनिवार (9 नवंबर) को बैंकॉक से कुआलालंपुर होते हुए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंचे एक भारतीय यात्री के खिलाफ मादक पदार्थ ‘हेरोइन’ की तस्करी का मामला दर्ज किया है।
लगभग 29.28 करोड़ रुपये की 7.321 किलोग्राम संदिग्ध सफेद हेरोइन जब्त की गई है और भारतीय यात्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उसे तब रोका गया जब वह ग्रीन चैनल पार कर इंटरनेशनल अराइवल हॉल के एग्जिट गेट की ओर बढ़ रहा था। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान, यात्री के ट्रॉली बैग से सात हरे रंग के पॉलीथीन पैकेट में पैक एक सफेद रंग का नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें – झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के घोषणापत्र पर हुआ विवाद, चुनाव आयोग करेगा जांच
उक्त यात्री ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन किया था। अधिकारियों ने बताया कि तदनुसार, यात्री को रविवार रात 8 बजे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 43 (बी) के तहत गिरफ्तार किया गया। दिल्ली कस्टम्स के अधिकारियों ने बताया कि यह तस्करी का मामला मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर कड़ी नजर रखने के उनके प्रयासों के तहत पकड़ा गया है। एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों की टीम ने यात्री की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उसे रोकने का निर्णय लिया और तलाशी के दौरान हेरोइन बरामद हुई।
यह मामला देश में मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। विशेष रूप से एयरपोर्ट्स पर कस्टम्स अधिकारियों की चौकसी इस प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अहम साबित हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर इस तरह के मामलों में पहले भी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन इस बार पकड़ी गई हेरोइन की भारी मात्रा और उच्च कीमत ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
अब कस्टम्स विभाग इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भविष्य में और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – नारी शक्ति से लैस होगी सुरक्षा व्यवस्था, CISF में महिला बटालियन का गठन