जयराम रमेश का पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान युद्ध को लेकर सीजफायर के बाद से कांग्रेस महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश लगातार केंद्र की भाजपा सरकार और पीएम मोदी को लेकर हमलावर हो रहे हैं। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में प्रेस के सीधे सवालों के जवाब देने का साहस नहीं है। इतने सालों में वह कभी प्रेस से रूबरू नहीं हुए।
कांग्रेस नेता ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनमें अपने पूर्ववर्ती सरकार के प्रधानमंत्रियों की तरह प्रेस के सीधे सवालों का सामना करने का साहस नहीं है। इससे पहले भी कांग्रेस की ओर से सर्वदलीय बैठक में पीएम के शामिल न होने पर रोष जताया जा रहा था।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा है कि हर देश के शासनाध्यक्ष समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ही हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को प्रेस के सीधे सवालों का सामना किए हुए 11 साल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने मीडिया से बातचीत को एक कार्यक्रम की तरह प्रोड्यूस, डायरेक्ट और स्क्रिप्ट किया था। इसमें उन्होंने खुद को नॉन-बायोलॉजिकल बताने वाला चर्चित दावा भी किया था। अब तक उन्होंने कभी भी बिना एडिटिंग, बिना स्क्रिप्ट वाली एक भी प्रेस वार्ता करने का कभी साहस नहीं दिखाया।
PM मोदी ने कहा- 11 साल में कल्याणकारी योजना ने महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
रमेश ने पोस्ट में लिखा है कि यह उनके पूर्ववर्ती प्रधानमंत्रियों से बिल्कुल उलट है जिनसे वे विशेष रूप से नफरत करते हैं। पहले जो प्रधानमंत्री हुआ करते थे वे तो लगभग हर दूसरे महीने बेधड़क प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे जहां उनसे कठोर सवाल पूछे जाते थे। वे गंभीरता और संयम का साथ उन सवालों का जवाब भी दिया करते थे। हमारे लोकतंत्र की बुनियादें, ऐसी ही संवाद परंपराओं से मजबूत हुई हैं। कांग्रेस वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पर मीडिया का सामना नहीं करने का आरोप लगाती रही है।