
झूलन गोस्वामी (फोटो-सोशल मीडिया)
Jhulan Goswami Birthday: भारतीय महिला टीम की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज 25 नवंबर 2025 को अपना 43वां जन्मदिन मना रही है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला गेंदबाजों में शुमार झूलन का सफर संघर्ष, मेहनत और दृढ़ संकल्प से भरा रहा है। गली क्रिकेट से लेकर लगभग दो दशक तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली झूलन आज करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।
झूलन गोस्वामी ने अपनी सटीक गेंदबाजी और रफ्तार से महिला क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के बदौलत इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम की है। कुछ साल पहले झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। वो अब भारत में तेज गेंदबाजी को निखारने का काम कर रही हैं।
25 नवंबर 1982 को पश्चिम बंगाल के चकदाह में जन्मीं झूलन बचपन से ही क्रिकेट की दीवानी थीं। हालांकि, मां को उनका लड़कों के साथ गली में क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था। इसके बावजूद झूलन का जुनून कम नहीं हुआ। उनकी धीमी गेंदों पर जब बच्चे चौके-छक्के जड़ देते और मजाक उड़ाते, तो उन्होंने ठान लिया कि वह तेज गेंदबाज बनेंगी और उन्होंने फिर कड़ी मेहनत शुरू कर दी।
साल 1997 में भारत में महिला विश्व कप आयोजित हुआ। ईडन गार्डन्स में खेले गए फाइनल मुकाबले के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने उनके स्कूल को टिकट भेजे थे। झूलन ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच उस फाइनल को लाइव देखा। यह वही पल था जिसने उनके भीतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने का सपना और अधिक मजबूत कर दिया।
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटी टीम इंडिया, बेंगलुरु में हुआ भव्य स्वागत; देखें VIDEO
झूलन गोस्वामी ने एमआरएफ अकादमी से ट्रेनिंग ली। केवल 15 वर्ष की उम्र में उनकी तेज गेंदें चयनकर्ताओं की नजरों में आ गईं। जनवरी 2002 में उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। 6 जनवरी को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में झूलन ने 7 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए और भारत ने मुकाबला 8 विकेट से जीता। यह शुरुआत थी एक सुनहरे करियर की।
झूलन गोस्वामी ने करीब दो दशक भारत के लिए खेला। इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। झूलन गोस्वामी महिलाओं के एक ही टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 विकेट हासिल करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने 23 साल और 277 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
झूलन महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें फेंकने वाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने 204 मुकाबलों में कुल 10,005 गेंदें डालीं, जिसमें सर्वाधिक 255 विकेट हासिल किए। झूलन के अलावा, आज तक वनडे क्रिकेट में कोई अन्य महिला गेंदबाज 200 विकेट का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है। झूलन टेस्ट (18) के साथ वनडे (56) क्रिकेट में सर्वाधिक खिलाड़ियों को एलबीडब्ल्यू आउट करने वाली महिला गेंदबाज भी हैं।
यह भी पढ़ें: कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी ने भारतीय महिला टीम को दी बधाई, लगातार दूसरी बार जीती ट्रॉफी
झूलन गोस्वामी ने भारत की तरफ से 204 वनडे मुकाबलों में 22.04 की औसत के साथ 255 रन बनाए, जबकि 68 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 56 विकेट निकाले। झूलन ने 12 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें 17.36 की औसत के साथ 44 विकेट हासिल किए।
2002 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली झूलन ने अपनी गति, लाइन-लेंथ और निरंतरता से कई रिकॉर्ड बनाए। वे लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ रहीं और युवाओं के लिए प्रेरणा बनी रही। क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झूलन गोस्वामी को साल 2010 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से नवाजा गया, जबकि साल 2012 में उन्हें ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया।






