हनुमान बेनीवाल और अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर पार्टी के प्रमुख बेनीवाल का बयान भी सामने आ गया है। इस बयान में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुओ उन्होंने कहा कि AAP किसानों के लिए, जाटों के लिए और आम आदमी के लिए जो लड़ाई लड़ रही है और जो काम कर रही है वो काम बीजेपी कभी भी जाटों के लिए नहीं कर सकती है।
वहीं, कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस, बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गई है। जैसे राजस्थान के उपचुनाव में बैठ गई थी। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में आप सरकार नहीं बनती है, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हैं। हम जाट समाज को दिल्ली में आरक्षण दिलाएंगे। पहले भी आपके लिए लड़े थे आगे भी लड़ेंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा AAP को समर्थन देने के फैसले पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हनुमान बेनीवाल मुझसे मिलने आए। वे पहले ही दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर चुके है। वे आज मेरे आवास पर आए, मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सच्चाई के साथ खड़ी है। उन्होंने हमें अपना समर्थन इसलिए दिया क्योंकि हम ईमानदारी और सच्चाई के साथ खड़े हैं।
#WATCH दिल्ली: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज हनुमान बेनीवाल मुझसे मिलने आए। वे पहले ही दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं। वे आज मेरे आवास पर आए, मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आम आदमी पार्टी ईमानदारी और सच्चाई के साथ… pic.twitter.com/uI3nijrulG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2025
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) राजस्थान की एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है। हनुमान बेनीवाल इस पार्टी के मुखिया हैं। पार्टी ने राजस्थान में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के साथ मिल कर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ा था। लोकसभा में नागौर सीट जीत कर हनुमान बेनीवाल सासंद बन गए, लेकिन खींवसर विधानसभा उपचुनाव में उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल बीजेपी के रेवंत राम डांगा से हार गई थीं। ऐसे में राजस्थान के विधानसभा में रालोप का कोई विधायक नहीं है।