सांकेतिक तस्वीर ( सो. सोशल मीडिया )
Ghaziabad : दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार दोपहर 3.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए, जिससे लोगों में दहशत मच गई। छुट्टी के दिन होने के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में थे। भूकंप आते ही वे अपने परिवार के साथ घर से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए।
दिल्ली एनसीआर में अचानक से भूकंप के झटके लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुतबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई तथा इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर के लिए लोग डर जरूर गए थे।
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 17 फरवरी को भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई थी। सुबह-सुबह भूकंप आने से लोगों में हड़कंप मच गया था। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम थी, जिससे कहीं किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।
बता दें कि धरती की 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। इस दौरान ये प्लेट्स घर्षण करके आपस में टकराती हैं और उस क्षेत्र को जोन फॉल्ट लाइन कहते हैं। कई बार टकराने से प्लेट्स के किनारे मुड़ जाते हैं या फिर टूट जाती हैं। इनके टूटने से जो तरंगें और ऊर्जा निकलती हैं, वो फैलती हैं तो धरती कांपती है। इसे ही भूकंप कहते हैं।
देश और दुनिया की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले भोर में जब भूकंप आया तो ज्यादतर लोग नींद की आगोश में थे। हालांकि झटका इतना प्रभावी जरूर था कि लोगों की नींद खुल जाए। गाजियाबाद के स्थानीय लोगों ने कहा- पहली बार इतना तेज झटका लगा। पूरा घर हिल रहा है। ट्रेन के डिब्बे जैसा वाइब्रेशन हुआ।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने X बताया कि भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था। इसकी गहराई करीब 5 किलोमीटर थी। भूंकप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। साथ ही कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।