दिल्ली में सीलिंग अभियान के दौरान पथराव (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग में आज बुधवार को गौ शाला रोड पर सीलिंग अभियान की कार्रवाई की जाने के दौरान स्थानीय लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली। देखते ही देखते ही लोगों की नाराजगी पुलिस प्रशासन को लेकर इतनी बढ़ गई कि कार्रवाई का विरोध कर रहे स्थानीय लोग पथराव करने पर आ गए, जिसके चलते प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई।
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह घटना तब हुई जब डीबीजी रोड क्षेत्र के कटरा में हुई जिसके सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि बेदखली आदेश लागू करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। जिसके बाद लोगों ने पथराव किया।
ये भी पढ़ें:-‘हमें लाल आंखें मत दिखाइए’ ममता बनर्जी के बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा सरमा
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों, पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों पर पथराव किया गया और इस दौरान उपनिरीक्षक घायल हो गई। उनके सिर में हल्की चोट आई है। सोशल मीडिया पर 24 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ महिला सीआरपीएफ कर्मी घायल महिला उपनिरीक्षक को घटनास्थल से ले जाती हुई दिखायी दे रही हैं।
बात अगर स्थानीय लोगों की नाराजगी की करें तो कोरल बाग के गौशाला रोड स्थित घोड़े वाली गली में उस समय हड़कंप मच गया जब कोर्ट के आदेश के बाद दस्ता मकान सील करने पहुंचा। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम पिछले 100 सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन अचानक अब यहां हमारे मकान सील किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-‘विपक्ष हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के भार तले दफन हो जाएगा’ सीएम हेमंत सोरेन ने की बीजेपी की आलोचना
इस विषय में लोगों का कहना है कि हमारी कई पीढ़ियां यहीं पैदा हुई हैं और अब अगर अचानक घरों को सील कर दिया गया तो हम कहां जाएंगे। यहां रहने वाले परिवारों का कहना है कि हमें यहीं रहने दिया जाए। बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका झुग्गी बस्ती में आता है।