प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Full Emergency on Delhi Airport: मंगलवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 762 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी सुबह करीब 8 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फौरन एक्शन लेते हुए विमान की लैंडिंग से पहले फुल इमरजेंसी घोषित कर दी।
फ्लाइट में लगभग 200 यात्री सवार थे। बम की धमकी मिलते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइंस ने मिलकर एक्शन प्लान लागू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया और विमान की पूरी तरह से तलाशी ली गई। साथ ही यात्रियों के सामान की भी गहन जांच की गई। पुलिस और CISF की संयुक्त टीमों ने जांच के बाद पुष्टि की कि कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बाद ही स्थिति को सामान्य किया गया।
सूत्रों के अनुसार यह धमकी “नॉन-स्पेसिफिक” यानी किसी विशेष सटीक खतरे की जानकारी के बिना दी गई थी। इसके बावजूद, किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाए गए। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा बलों ने तय प्रक्रियाओं के अनुसार फ्लाइट की जांच की और यात्रियों को हर स्थिति से अवगत कराया।
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E 762 में संभावित सुरक्षा खतरे की सूचना मिली थी। सभी निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और उनकी जांच में पूरा सहयोग किया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान यात्रियों को लगातार जानकारी दी जाती रही और जलपान आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।”
धमकी की सूचना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए। जांच पूरी होने तक एयरपोर्ट पर हाइपर-सेंसिटिव अलर्ट लागू रहा। सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि वे किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लेतीं और इस तरह की किसी भी सूचना पर गंभीरता से कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें: Dussehra 2025: इस साल अयोध्या में नहीं होगा रावण दहन, प्रशासन ने लगाई रोक, नहीं दी गई अनुमति
हालांकि यह धमकी झूठी साबित हुई, लेकिन इस घटना ने एयर ट्रैवल की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट और एयरलाइंस की त्वरित प्रतिक्रिया ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, जिससे किसी बड़े हादसे को टालना संभव हो सका।