
भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : इस चैत्र नवरात्रि का समय चल रहा है। चैत्र नवरात्रि को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के एक फैसले से उत्तर प्रेदेश की सियासत में हलचल तो मची ही है, पर अब दिल्ली में भी बीजेपी विधायक ने योगी के इस फैसले को दिल्ली में भी लागू करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता को खत लिख दिया है।
दरअसल, भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि दुकानदार नवरात्रि और ईद के दौरान अपनी दुकानों के सामने अपना नाम लिखें। सरकार से इसके लिए गाइडलाइन जारी करने की मांग की गई है।
आपको बता दें, इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते शनिवार को नवरात्रि के दौरान अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के सख्त निर्देश जारी किया। शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही, 6 अप्रैल, 2025 को रामनवमी के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में पशु वध और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होने वाला है। सरकार ने यूपी नगर निगम अधिनियम, 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 और 2011 के तहत उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस निर्णय को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयान आने शुरू हो गए और यूपी का सियासी पारा हाई हो गया।
दिल्ली की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ध्यान देने वाली बात यह है कि भाजपा विधायक तरविंदर सिंह के इस लिखे पत्र से दिल्ली कि सियासत में बवाल होना तो तय है। क्योंकि, सीएम योगी ने भी नवरात्रि में मांस की दुकाने बंद करने का निर्देश दिया था। इससे यूपी से लेकर दिल्ली की सियासत में हलचल मच गई है। अब तो खुद दिल्ली के भाजपा विधायक ने ऐसा करने की मांग कर दी है कि विपक्ष अब दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोलेगा।






