भाजपा नेता प्रदीप भंडारी का राहुल गांधी पर कमेंट
नई दिल्ली: पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार कांग्रेस और नेता विपक्ष राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं। वहीं अब भाजपा भी विपक्ष पर पलटवार कर रही है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार की जा रही सरकार की आलोचना पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा कमेंट किया है। उन्होंने पहलगाम हमले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर उन्हें ‘बालक बुद्धि’ कहा है।
पहलगाम हमले के बाद से भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष के नेताओं की ओर से सेना के पराक्रम को तो सलाम किया जा रहा है लेकिन साथ ही मोदी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पहलगाम हमले को लेकर राहुल गांधी की ओर से दी गई प्रतिक्रियाओं पर कहा वह ठीक नेता नहीं हैं। उन्हें मैं बालक बुद्धि कहूंगा। भंडारी ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान वह पार्टी करते देखे गए थे जबकि पूरा देश शोक मना रहा था। यही नहीं भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल अपनी बयानबाजी से पाकिस्तान के झूठे दावों को पुख्ता कर रहे हैं और सेना के शौर्य को संदेह के घेरे में डाल रहे हैं।
भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के सामने बेनकाब हो गए हैं। राहुल और सोनिया गांधी रिमोट कंट्रोल के जरिए सरकार चला रहे थे। 26/11 आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी पार्टी करते पाए गए थे। राहुल गांधी एक लापरवाह नेता हैं। उनकी बचकानी मानसिकता और हरकतें अभी भी जारी हैं। भंडारी ने कहा कि राहुल के कार्य और प्राथमिकताएं उन्हें नेतृत्व की भूमिका के लिए अयोग्य बनाती हैं।
खरगे-राहुल का प्लान तैयार, असम में हिमंत सरमा को इस तरह घेरेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कल कहा था कि सांसद भी घूम रहे हैं और आतंकी भी घूम रहे हैं। इसे लेकर भाटिया ने कहा कि जयराम रमेश की टिप्पणी सभी भारतीयों को शर्मिंदा करती है। कैसे एक भारतीय नेता अपने सांसदों की तुलना आतंकियों से कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैं जयराम रमेश से पूछना चाहता हूं, हमारे सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जो विदेश गया है और द्विदलीय राजनीति से ऊपर उठकर भारत का पक्ष मजबूती से रख रहा है, क्या इन सांसदों की तुलना आतंकवादियों से की जानी चाहिए?