दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ हुई (सांकेतिक फोटो)
नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स153 (मीडियम कैटेगिरी) में दर्ज किए जाने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-I को रद्द कर दिया है। यह अभी तक 24 मार्च, 2025 के आदेश के अनुसार जीआरएपी का स्टेज I लागू है। सीएक्यूएम ने उल्लेख किया कि दिल्ली-एनसीआर में तेज सतही हवाओं और बेहतर मौसम संबंधी स्थितियों के कारण राष्ट्रीय राजधानी के एक्यूआई में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
सीएक्यूएम ने एक विज्ञप्ति में कहा, 29 मार्च को दिल्ली का एक्यूआई 153 (मीडियम कैटेगिरी) दर्ज किया गया है। इसके अलावा, आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा पूर्वानुमान भी भविष्यवाणी करता है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई मुख्य रूप से मध्यम श्रेणी में रहेगा।
उप-समिति, तदनुसार, पूरे एनसीआर में मौजूदा जीआरएपी के चरण-I (खराब वायु गुणवत्ता) के तहत कार्रवाई करने के लिए 24 मार्च, 2025 के अपने आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला करती है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि एनसीआर में संबंधित राज्य सरकारों और जीएनसीटीडी की सभी एजेंसियां वर्तमान में अनुभव किए गए बेहतर एक्यूआई स्तरों को बनाए रखने और वायु गुणवत्ता को खराब श्रेणी में नहीं जाने देने के लिए काम कर रही हैं।
सीएक्यूएम ने आगे जोर देकर कहा कि सभी संबंधित एजेंसियों को एनसीआर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आयोग द्वारा जारी व्यापक नीति में परिकल्पित विभिन्न कार्यों और लक्षित समयसीमाओं पर ध्यान देने और तदनुसार क्षेत्र में उचित कार्रवाई करने की भी आवश्यकता है, विशेष रूप से सीएंडडी गतिविधियों और सड़कों/खुले क्षेत्रों के लिए धूल शमन उपाय, जो आने वाले महीनों में दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता निर्धारित करने वाला एक प्रमुख कारक बन जाता है।
देश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसमें कहा गया है, “उप-समिति वायु गुणवत्ता परिदृश्य पर कड़ी नजर रखेगी और दिल्ली में वायु गुणवत्ता तथा आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा किए गए पूर्वानुमान के आधार पर आगे उचित निर्णय के लिए समय-समय पर स्थिति की समीक्षा करेगी। सीएक्यूएम ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि, 29 मार्च को दिल्ली का एक्यूआई 153 (मीडियम कैटेगिरी) दर्ज किया गया है। इसके अलावा, आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा पूर्वानुमान भी भविष्यवाणी करता है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई मुख्य रूप से मध्यम श्रेणी में रहेगा।
ऐजेंसी इनपुट के साथ