
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर: नागपुर के मानकापुर थाना क्षेत्र में दुकान लगाने की जगह को लेकर हुए विवाद में एक सब्जी विक्रेता सोहेल बबूल खान (29) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि उसका दोस्त मोहम्मद सुल्तान (35) गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में भांडेप्लॉट, उमरेड रोड निवासी भूषण उर्फ बाल्या जयकुमार बहाड (35), वाठोडा निवासी गजेन्द्र रामचंद्र मरकाम (34) और नरसाला रोड निवासी धीरज धर्मराज घोडमारे (39) के अलावा बापू नगर, नंदनवन निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदू शंकर रावजी डोंगरे (36) बताए गए। अन्य आरोपियों में प्रवीण कुर्व उर्फ बाल्या तथा अंकित उर्सबरसे की तलाश जारी है।
मंगलवार को रात करीब 10.15 बजे जब साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था दुकान लगाने की जगह को लेकर सोहेल का नंदू जायसवाल और उसके यहां काम करने वाले एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद आरोपियों ने सोहेल को जान से मारने की धमकी दी थी।
गुरुवार रात भूषण, गजेन्द्र, धीरज अपने अन्य साथियों चंद्रशेखर, प्रवीण और अंकित के साथ मिलकर सोहेल खान पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले सोहेल पर पिस्टल से फायरिंग की, फिर चाकू से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हमले के दौरान सुल्तान को भी गोली मारी गई। हालांकि गोली उसके कान को छूते हुए निकल गई। इससे वह भी घायल हो गया।
हत्या में शामिल 4 आरोपियों को अभी तक पुलिस ने पकड़ा है। इन सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस की मानें तो 2 रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया और करीब 4 राउंड फायरिंग भी हुई। एक रिवाल्वर सहित 3 अन्य घातक हथियार भी पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किये हैं।
राजनीति की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस हत्याकांड का पुराना आपराधिक कनेक्शन भी सामने आ रहा है। सोहेल पर वर्ष 2019 में शहर के कुख्यात बदमाश लकी खान पर गोली चलाने का आरोप था। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह वारदात उसी पुरानी रंजिश का नतीजा तो नहीं।






